Healthshots

By Anjali Kumari

Published june 2, 2024

जाने-अनजाने ये 8 गलतियां आपकी एक्ने की समस्या को कर देती हैं और भी खराब, इनसे बचना है जरूरी

गर्मी के मौसम में त्वचा अधिक तेल प्रोड्यूस करती है, वहीं पसीना और धूल गंदगी सभी साथ मिलकर त्वचा पर फ्रीक्वेंट एक्ने ब्रेकआउट का कारण बनते हैं। इस स्थिति में आपको त्वचा के प्रति अधिक सचेत रहने की आवश्यकता होती है। परंतु हम एक्ने को ट्रीट करने के लिए स्किन केयर में कई ऐसी गलतियां कर देते हैं, जो एक्ने की स्थिति को और ज्यादा खराब कर सकती है। तो चलिए जानते हैं, ऐसे ही कुछ मिस्टेक्स के बारे में जिनकी वजह से एक्ने और ज्यादा बढ़ जाता है।

Image Credits : Adobetock

जैसा कि आप सभी जानती हैं, गर्मी के मौसम में एक्सफोलिएशन कितना जरूरी होता है। परंतु इस बात का ध्यान रखना भी बहुत जरूरी है, कि ओवर एक्सफोलिएशन आपकी स्किन को डैमेज कर सकता है। यदि आपकी स्किन पर एक्टिव एक्ने हैं, या आपकी स्किन ओवर सेंसिटिव है, तो ऐसे में आपको स्किन को एक्सफोलिएट करते वक्त अधिक सावधानी बरतने की आवश्यकता होती है। वहीं हफ्ते 2 हफ्ते पर एक बार अपनी स्किन को हल्के हाथों से एक्सफोलिएट करें।

Image Credits : Adobetock

ओवर एक्सफोलिएशन

बहुत से लोगों को अपने पिंपल को बार-बार छूने की आदत होती है, ऐसा करने से बैक्टीरिया फैलते हैं, जिसकी वजह से और ज्यादा ब्रेकआउट्स हो सकते हैं। वहीं अगर आपकी स्किन एक्ने प्रॉन है और आपको एक भी एक्टिव एक्ने नहीं हैं, इस स्थिति में भी यदि आप अपनी स्किन को बार-बार छूती हैं, तो एक्ने निकलने की संभावना बढ़ जाती है। इसलिए अपनी स्किन को कम से कम छुएं।

Image Credits : Adobetock

पिंपल को बार-बार छूना

बहुत से लोग एक्ने नजर आते ही इसे पॉप कर देते हैं। यह एक अनहेल्दी प्रैक्टिस है। पिंपल पूरी तरह से मैच्योर होने के बाद खुद व खुद पॉप हो जाता है। यदि आप इसे समय से पहले फोड़ देती हैं, तो इस स्थिति में स्किन पर इन्फ्लेमेशन और बंप्स रह जाते हैं। साथ ही त्वचा की ऊपरी लेयर के टियर होने से त्वचा पर दाग रह जाते हैं।

Image Credits : Adobetock

एक्ने पॉप करने की आदत

अगर आप नियमित रूप से सनस्क्रीन अप्लाई नहीं कर रही हैं, तो यह आपके एक्ने की स्थिति को और ज्यादा खराब कर सकता है। सनस्क्रीन सूरज की किरणों के प्रभाव को ब्लॉक कर देता है। जब सनलाइट सीधी त्वचा पर पड़ती है, तो यह स्किन को अधिक डैमेज कर देती है। खासकर यदि आपकी त्वचा एक्ने प्रॉन है, तो इस स्थिति में एक्ने के बढ़ने का खतरा होता है।

Image Credits : Adobetock

सनस्क्रीन स्किप करना

इस समय मार्केट में कई तरह के क्लींजर उपलब्ध हैं, ऐसे में महिलाएं बिना सोचे समझे किसी भी क्लीजर का उपयोग करना शुरू कर देती हैं। क्लींजर चुनने से पहले अपनी त्वचा के प्रकार का ध्यान रखें। यदि आपकी त्वचा एक्ने प्रॉन है, तो हमेशा वॉटर बेस्ड क्लींजर चुने। यदि आप ऑयल बेस्ड क्लींजर का इस्तेमाल करती हैं, तो इससे स्थिति और ज्यादा बिगड़ सकती है।

Image Credits : Adobetock

गलत क्लींजर का इस्तेमाल

कई बार महिलाएं स्किन केयर के चक्कर में तमाम एक्टिव इनग्रेडिएंट जैसे कि ह्वालूरॉनिक एसिड, विटामिन सी और रेटिनोल सभी को एक समय पर अपनी त्वचा पर अप्लाई करना शुरू कर देती हैं। सभी स्किन केयर प्रोडक्ट्स एक दूसरे के साथ मैच नहीं करते, साथ ही त्वचा पर प्रोडक्ट्स का ओवरलोड ब्रेकआउट का कारण बन सकता है। यदि आपको पहले से एक्ने हैं तो स्थिति अधिक बत्तर हो सकती है।

Image Credits : Adobetock

स्किन केयर का ओवरलोड

आजकल इंटरनेट पर तरह-तरह के हैक्स वायरल हो रहे हैं, उनके बारे में गहराई से जाने वगैरा उन्हें ट्राई करने से आपकी स्किन और ज्यादा परेशान हो सकती है। ऐसे किसी भी हैक्स को ट्राई करने से बेहतर है, कि आप किसी स्किन स्पेशलिस्ट से मिले और इस बारे में उनसे सलाह लें।

Image Credits : Adobetock

इंटरनेट पर दिखाए गए एक्ने हैक्स ट्राई करना

एक्ने प्रॉन स्किन वाली ज्यादातर महिलाएं मॉइश्चराइजर के इस्तेमाल से डरती हैं। उन्हे यह लगता है की मॉइश्चराइजर त्वचा को अधिक ऑयली बना देगा, परंतु मॉइश्चराइजर स्किप करना ठीक इसके विपरीत कार्य करते हुए त्वचा को और ज्यादा नुकसान पहुंचा सकता है। यदि आपकी स्किन एक्ने प्रॉन है, तो प्रॉपर हाइड्रेशन और मॉइश्चर मेंटेन रखने के लिए वॉटर बेस्ड मॉइश्चराइजर का इस्तेमाल करें।

Image Credits : Adobetock

मॉइश्चराइजर अवॉइड करना

Alum Spray : अंडर आर्म्स बहुत डार्क हैं, तो ट्राई करें होममेड फिटकरी स्प्रे, हम बता रहे हैं बनाने का तरीका

Image Credits : Shutterstock