Healthshots

By Anjali Kumari 

Published March, 17, 2023

सफर के दौरान चक्कर आते हैं या होने लगती हैं उल्टियां, ये 6 उपाय दूर करेंगे मोशन सिकनेस

कई लोगों को कार, बस, ट्रेन इत्यादि में बैठने से डर लगता है। क्योंकि उन्हें मोशन सिकनेस की समस्या होती है। इस स्थिति में किसी भी वाहन पर बैठते ही लोगों का मन खराब होने लगता है और उन्हें उल्टी आने लगती है। यदि आप भी ट्रैवलिंग को इंजॉय करना चाहती हैं, तो इन पांच बातों पर विशेष ध्यान दें।

Image Credits : Adobestock

मोशन की दिशा में बैठें

Image Credits : Adobestock

यदि आपको ट्रैवलिंग के दौरान मोशन सिकनेस होता है तो ऐसे में कभी भी मोशन के उल्टे डायरेक्शन में न बैठें समस्या को और ज्यादा बढ़ा सकता है। खासकर कार से ट्रेवल कर रही हैं तो आगे की सीट पर बैठने का प्रयास करें।

Image Credits : Adobestock

हवा लेती रहें

Image Credits :  Adobestock

मोशन सिकनेस से परेशान रहती हैं तो कभी भी बंद कार या बस में न बैठें। ट्रैवलिंग के दौरान अपने वाहन की खिड़की को खुला रखें और फ्रेश एयर को त्वचा पर आने दें ऐसा करने से आपको राहत मिलेगी।

Image Credits : Adobestock

किताब न पढ़ें

Image Credits : Adobestock

कुछ लोगों को सफर के दौरान किताबें पढ़ने की आदत होती है, परंतु यह आदत आपको मोशन सिकनेस का शिकार बना सकती है। इसलिए सफर को एंजॉय करना हैं तो रास्ते एवं हवा का आनंद लें।

Image Credits : Adobestock

खाली पेट सफर न करें

Image Credits : Adobestock

मोशन सिकनेस के डर से लोग खाली पेट सफर पर निकल जाते हैं। हालांकि ऐसा करना ठीक नहीं है। सफर पर जाने से पहले उचित मात्रा में भोजन करना जरूरी है। वहीं दौरान न तो बहुत अधिक खाना चाहिए और नाहीं खाली पेट रहना चाहिए।

Image Credits : Adobestock

नींबू से मिलेगी राहत

Image Credits : Adobestock

सफर के दौरान यदि मोशन सिकनेस का एहसास होता है तो अपने पास नींबू जरूर रखें। नींबू को छिलका सूंघे या इसके एक दो बूंद को अपने मुंह में डाल लें। ऐसा करने से आपको राहत मिलेगी।

Image Credits : Adobestock

तुलसी की पत्तियां

Image Credits : Adobestock

सफर के दौरान तुलसी के पत्ते चबाते रहने से मोशन सिकनेस के लक्षण से राहत मिलती है। वहीं आप चाहें तो पानी में नींबू पुदीना और काला नमक मिलाकर सफर में कैरी कर सकती हैं।

Image Credits : Adobestock