Healthshots

By Anjali Kumari 

Published May 04, 2023 

Hand Washing Mistakes : ज्यादातर लोग करते हैं हाथ धोते वक्त ये 6 गलतियां, जो बढ़ाती हैं संक्रमण का खतरा

हाथ धोना एक छोटा सा टास्क है, परंतु यह आपकी समग्र सेहत को सुरक्षा प्रदान करता है। इसके प्रति बरती गयी छोटी सी लापरवाही आपके हाथों को कीटाणुओं का घर बना सकती है। हैंड वॉशिंग डे पर जानिए उन 6 गलतियों के बारे में, जिन्हें ज्यादातर लोग हाथ धोने के दौरान करते हैं। इनसे बचना ही है अच्छी सेहत की गारंटी।

Image Credits : pixabay

हर बार हाथ धोते वक्त कम से कम 20 सेकंड अपने हाथों को साफ़ करने में व्यतीत करें। बहुत से लोग जल्दबाजी में केवल 5 या 10 सेकंड के लिए ही हाथ धोते हैं। इसका मतलब यह है की हाथ धोने के बाद भी स्किन पर चिपके कीटाणु बहार नहीं निकलते।

Image Credits : pixabay

देर तक हाथ नहीं धोना

बैक्टीरिया गीले और नम क्षेत्रों को जल्दी प्रभावित करते हैं। यदि आप हाथ धोने के बाद इन्हे नहीं सुखाती हैं, तो आपकी त्वचा बैक्टीरिया के लिए प्रजनन स्थल बन जाती है। एयर ड्रायर का उपयोग कर रही हैं तो हाथों को पूरी तरह से सुखना जरुरी है। साथ ही अपने साथ रुमाल जरूर रखें।

Image Credits : pixabay

अपने हाथों को पूरी तरह से न सुखाना

साबुन हमारी त्वचा पर मौजूद तेल और बैक्टीरिया को तोड़ देती है और ये आसानी से बाहर निकल आते हैं। हालांकि, बहुत अधिक साबुन का उपयोग करना गलत है क्योंकि इससे झाग को पूरी तरह से निकालना कठिन हो जाता है। अवशेष त्वचा पर खुजली और सूजन को ट्रिगर कर सकते हैं।

Image Credits : pixabay

जरुरत से ज्यादा साबुन का इस्तेमाल करना

कोवीड ने हम सभी को सेनेटाइजर का आदि बना दिया है। आमतौर पर लोग हाथ धोने की जगह सेनेटाइजर का इस्तेमाल कर लेते हैं। परन्तु यह बिलकुल भी उचित नहीं है, सेनेटाइजर का अधिक इस्तेमाल हथों को नुक्सान पहुंचा सकता है। साथ ही इससे हाथ पूरी तरह से साफ़ नहीं होते। इसलिए जहां पानी उपलब्ध है वहां हाथ धोने को प्राथमिकता दें।

Image Credits : pixabay

सेनिटाइजर को प्राथमिकता देना

बहुत से लोग हाथ धोने के लिए साबुन का इस्तेमाल नहीं करते हैं। हालांकि, पानी चाहें कितनी भी साफ हो यह जर्म और बैक्टीरिया को पूरी तरह से क्लीन नहीं कर पाती। साबुन का अधिक और बार बार इस्तेमाल करना गलत है परन्तु इसका उचित इस्तेमाल जरुरी है।

Image Credits : pixabay

साबुन का इस्तेमाल न करना

हाथ धुलने के लिए सोप बार का इस्तेमाल करना पूरी तरह से सेफ है। परन्तु इसे इस्तेमाल करने से पहले और बाद में पानी से साफ़ करना जरुरी है। अमूमन लोग इसे स्किप कर देते हैं जो साबुन को अनहेल्दी बना देता है।

Image Credits : pixabay

साबुन को साफ़ न करना

जब आप अंगूठी पहन कर हाथ धोती हैं तो आपके अंगूठी में साबुन फस जाते हैं। जो की बाद में खाने के माध्यम से आपके मुंह में जा सकते हैं।

Image Credits : pixabay

अंगूठी पहन कर हाथ धोना

अक्सर हम हाथ धोते वक़्त नाखूनों को नजरअंदाज कर देते हैं। ऐसे में नाखून के अंदर फसी गन्दगी साफ नहीं हो पाती और यह खाने के माध्यम से मुंह में जा सकती है। इसलिए हाथ के साथ नाखून में फसी गन्दगी को साफ़ करना न भूलें।

Image Credits : pixabay

हाथ धोते वक़्त नाखून साफ न करना

गर्मी में चिपचिपी स्किन और बहुत अधिक पसीने से राहत चाहती हैं, तो आजमाएं एक्सपर्ट के बताए ये 5 टिप्स

Image Credits : Shutterstock