Healthshots

By Anjali Kumari 

Published Feb 17, 2023

प्रदूषण से हो रही है सांस लेने में परेशानी, तो इन 5 योगासनों से बढ़ाएं फेफड़ों की ताकत

महानगर ही नहीं, छोटे शहरों में भी प्रदूषण का स्तर इतना ज्यादा बढ़ गया है, कि लोग बार-बार बीमार होने लगे हैं। प्रदूषण का बोझ आपके फेफड़ों को जरूरत से ज्यादा काम करने के लिए दबाव बनाता है। जिससे वे कमजोर होने लगते हैं। अगर आप भी अकसर सर्दी-खांसी या ब्रीदिंग इश्यूज का सामना करती हैं, तो यह संकेत है कि आपके फेफड़े कमजोर हो रहे हैं।

Image Credits : Adobestock 

नियमित रूप से योगाभ्यास करने से लंग्स की क्षमता बढ़ जाती है। आप लंबे समय तक अपनी सांस को रोक सकती हैं। साथ ही योग लंग्स की मांसपेशियों को मजबूत बनाता है और सिंपैथेटिक रिएक्टिविटी को कम कर देता है। जिस वजह से आप स्ट्रेस और एंग्जाइटी से मुक्त रहती हैं।

Image Credits : Adobestock

हस्त पादासन (Hand To Foot Pose)

Image Credits : Adobestock

हस्त पादासन का अभ्यास शरीर के सभी अंगों में खिचाव पैदा करता है। साथ ही यह फेफड़ों की सेहत के लिए काफी फायदेमंद होता है। इसे करने के लिए सीधी खड़ी हो जाएं और फिर अपने शरीर को कमर से मोड़ते हुए निचे की और झुकाएं और अपने हाथों को पैर के पंजे के बगल में जमीन पर टिकाएं। इस मुद्रा में 15 सेकंड तक बनी रहें और फिर सामान्य मुद्रा में वापस आ जायें।

Image Credits : Adobestock

सेतु बंधासन (Bridge Pose)

Image Credits : Adobestock

सुबह खली पेट सेतु बंधासन के अभ्यास से फेफड़ों को कई लाभ मिलेंगे। इस योग को करने के लिए योग मैट पर पीठ के बल लेट जाएं। अपने हाथों को शरीर के बगल में रखें और पैर को घुटनों से मोड़कर हिप्स के पास ले आएं। फिर शरीर को बिच से ऊपर की और उठायें। 15 सेकंड तक इस मुद्रा में बनी रहें फिर सामन्य मुद्रा में वापस आ जाएं।

Image Credits : Adobestock

भुजंगासन (Cobra Pose)

Image Credits : Adobestock

इसका अभ्यास अस्थमा और सांसो से जुडी अन्य समस्यायों को नियंत्रित रखता है और इनमे सुधार करता है। इसका अभ्यास करने के लिए पीठ के बल लेट जाएं और अपनी हथेलियों को सतह पर रखते हुए आगे के शरीर को ऊपर की और उठायें।

Image Credits : Adobestock

मार्जयासन (Cat Pose)

Image Credits : Adobestock

सबसे पहले वज्रासन की मुद्रा में बैठ जाएं। फिर अपने दोनों हाथों की हथेलियों एवं पैर के दोनों घुटनों को सतह पर जमा लें। उसके बाद कूल्हों को ऊपर की ओर उठायें। आपका आकर बिल्कुल एक बिल्ली के समान नजर आना चाहिए। एक लंबी सांस लेते हुए सिर को छाती की ओर झुकाएं और पीठ को ऊंट की तरह बाहर की ओर निकालें।

Image Credits : Adobestock

सुखासन (easy pose)

Image Credits : Adobestock

इस पोज को आमतौर पर हम मेडिटेशन के लिए इस्तेमाल करते हैं। इस अभ्यास को करने के लिए अपने दोनों पैर को क्रॉस करके बिलकुल रिलैक्स होकर सीधा बैठ जाएं। इस मुद्रा में बैठते वक़्त अपनी रीढ़ की हड्डियों को पूरी तरह सीधा रखें। यह रेस्पिरेटरी प्रॉब्लम को दूर रखता है और आपको स्ट्रेस फ्री रहने में मदद करता है।

Image Credits : Adobestock

सेहत संबंधी और भी स्टोरीज के लिए

Image Credits : Freepik

ऐप डाउनलोड