Healthshots

By  Isha Gupta

Published  Jan 24, 2023

आपकी वेट लॉस जर्नी में फ्यूल की तरह काम करेंगी ये 5 वेट लॉस टिप्स

बिजी लाइफस्टाइल और मोटिवेशन की कमी  वेट लॉस जर्नी को धीमा कर सकती है, जिसका असर आपको सेहत पर दिखने लगता  है। यहां जानिए ऐसी 5 टिप्स जो आपकी वेट लॉस जर्नी को स्पीड देने में मदद करेगी।

Image Credits : Pixabay

लक्ष्य तय करने से पहले वजह ढूंढे

Image Credits : Shutterstock

अपनी वेट लॉस जर्नी से पहले आपके पास एक स्ट्रांग कारण होना चाहिए कि आपको वजन क्यों कम करना है। जैसे कि अपनी फेवरेट ड्रेस में फिट होना या हेल्दी बॉडी मेंटेन करना।

Image Credits : Shutterstock

शॉर्ट टर्म गोल्स बनाएं

Image Credits : Shutterstock

अक्सर हम इतने बडे़ गोल्स तैयार कर लेते हैं कि उनसे वेट लॉस करना एक चुनौती बन जाता है। इसलिए अपने लाइफस्टाइल और कंफर्ट के अनुसार ही रियलिस्टिक गोल्स बनाएं।

Image Credits : Pixabay

अपनी जर्नी को आदत में बदलें

Image Credits : Pixabay

आपको अपनी वेट लॉस जर्नी को लाइफस्टाइल में ढालने और आदत बनाने की कोशिश करनी चाहिए। जिससे यह आपके शेड्यूल का साधारण हिस्सा बन जाए। साथ ही आपके लिए इसे फॉलो करना और भी ज्यादा आसान हो जाए।

Image Credits : Pixabay

परफेक्शन के पीछे न भागें

Image Credits : Pixabay

अधिकतर लोग परफेक्शन की चाह में अपनी सेहत के साथ भी खिलवाड़ करने लगते हैं, या आलस में आकर बीच में छोड़ देते हैं। लेकिन आपको परफेक्ट बॉडी की जगह हेल्दी एंड फिट बॉडी बनाने पर फोकस करना चाहिए।

Image Credits : Pixabay

छोटी-छोटी सफलता पर शाबाशी दें

Image Credits : Shutterstock

आपको खुद को मोटिवेट रखने के लिए छोटी-छोटी सफलता को भी एंजॉय करना होगा। जैसे कि पूरा सप्ताह जंक को हाथ न लगाना। अपनी छोटी-छोटी सफलता मनाने से आपको आगे ज्यादा बेहतर करने का मोटिवेशन मिलेगा।

Image Credits : Pixabay

सेहत संबंधी और भी स्टोरीज  के लिए