Healthshots

By Jyoti Sohi

Published Sep 11, 2023

नीम, पान और अमरूद की पत्तियां भी दिला सकती हैं हेयरफॉल से छुटकारा, ये हैं 5 सुपर इफेक्टिव नुस्खे

फूलों और फलों की सामान्य सी दिखने वाली पत्तियां आपके बालों के लिए बेहद लाभकारी साबित होती है। इन पत्तियों में मौजूद तत्व बालों को हेयरफॉल से बचाने से लेकर बैक्टीरियल इंफेक्शन की समस्या को दूर करने में भी सहायक है। इन पत्तियों को आप पीसकर बालों की समस्याओं से मुक्ति पा सकती हैं। जानते हैं इन्हें अप्लाई करने का तरीका।

Image Credits : Shutterstock

अमरूद के पत्ते

Image Credits : Shutterstock

विटामिन सी की कमी को पूरा करने वाले अमरूद के पत्तों को पानी में कुछ देर उबाल लें। उस पानी में माइल्ड शौम्पू मिलाकर बालों को धोएं। इसके अलावा अमरूद के पत्तों और अदरक को कुछ देर उबालें और उसमें ऑलिव ऑयल मिलाकर बालों की मसाज करें। इससे बालों की खोई चमक लौट आती है। साथ ही हेयरफॉल की समस्या से भी बचा जा सकता है।

Image Credits : Shutterstock

हिबिस्कस की पत्तियां

Image Credits : Shutterstock

इस फूल की पत्तियों से तैयार लेप बालों की गुणवत्ता को बढ़ाता है। इसके लिए हिबिस्कस की पत्तियों को पानी में उबालकर उसे ठण्डा होने के लिए रखें अब उसमें नारियल का तेल मिलाकर बालों में समाज करें। इससे बाल झड़ने और रूसी की समस्या से छुटकारा मिल सकता है।

Image Credits : Shutterstock

गुलाब की पत्तियां

Image Credits : Shutterstock

गुलाब की पत्तियों को उबालकर उसमें आधे नींबू का रस मिलाएं। अब इस मिश्रण को बालों के बीचों बीच अप्लाई करें। इससे बालो की जड़ें मज़बूत हेती हैं। इसके अलावा बालों की शाइन बनी रहती है। इसकी पत्तियों को पीसकर नारियल के तेल में डालकर रख दें और फिर उससे बालों में मसाज करें। इससे बालों की खूबसूरती बढ़ने लगती है।

Image Credits : Shutterstock

पान के पत्ते

Image Credits : Shutterstock

विटामिन और एंटीमाइक्रोबियल गुणों से भरपूर पान के पत्ते बालों के लिए फायदेमंद साबित हो सकते हैं। इसके लिए पाने पत्तों को पीसकर उसमें कैस्टर ऑयल और कोकोनट ऑयल डालें। उसके बाद थोड़ी सी मात्रा में पानी डालकर पेस्ट बना लें। इसे बालों में 10 से 15 मिनट तक लगा रहने दें। फिर किसी हर्बल शैम्पू से बालों को धो दें।

Image Credits : Shutterstock

नीम की पत्तियां

Image Credits : Shutterstock

सबसे पहले नीम की पत्तियों को धोकर ब्लैण्डर में डालें और उसमें थोड़ा सा पानी मिलाकर ब्लैण्ड कर दें। उसके बाद उसमें प्याज की रस मिलाएं। इसे बालों की जड़ों में लगाएं। एंटी माइक्रोबियल गुणों के कारण इसे बालों में लगाने से बैक्टीरियल इंफेक्शन से मुक्ति मिल जाती है। 25 से 30 मिनट तक बालों में लगाकर बालों को धो लें।

Image Credits : Shutterstock