Healthshots

By Sandhya Singh

Published April 05, 2024

ये 5 तरह के जूस आपको कब्ज से छुटकारा दिला सकते हैं, यहां हैं इनके फायदे

अगर आप लंबे समय तक अपनी टॉयलेट सीट पर बैठे रहते है, लेकिन फिर भी एक संतोषजनक शौच नहीं कर पाते है तो ये संकेत है कि आपके कब्ज की समस्या है। आपको अब अपनी जीवनशैली, आहार पर ध्यान देने का समय है। तो इसलिए आपको फाइबर युक्त खाद्य पदार्थों की जरूरत है। आप फाइबर सी भरपूर ड्रिंक भी ले सकती है। तो चलिए जानते है कब्ज को खत्म करने के लिए आपको कौन सा जूस लेना चाहिए।

Image Credits : Shutterstock

अनानास का जूस

Image Credits : Pixabay

अनानास का जूस कब्ज के लिए फायदेमंद है क्योंकि यह हाइड्रेशन और फाइबर देकर आपके मल के मार्ग में सहायता करता है। इसके अलावा, अनानास में ब्रोमेलैन होता है, ये एंजाइम जो गट फंक्शन को बढ़ाकर पाचन स्वास्थ्य को ठीक करता है। अनानास के जूस से कब्ज को कम करने में मदद मिलती है।

Image Credits : Shutterstock

तरबूज का जूस

Image Credits : Pixabay

तरबूज का जूस एक गर्मियों के मौसम में हाइड्रेशन के लिए एक अच्छा विकल्प होता है, क्योंकि इसमें पानी की मात्रा अधिक होती है। ये आपके पाचन में सुधार कर सकता है।  तरबूज का जूस में पानी की प्रचुर मात्रा पाचन तंत्र को साफ करने में मदद करती है और आपके मल त्याग को बेहतर बनाती है।

Image Credits : Shutterstock

नींबू का रस

Image Credits : Pixabay

जब भी पेट या पाचन से जुड़ी किसी भी समस्या की बात आती है तो भारतीय घरों में नींबू का नाम सबसे पहले लिया जाता है। विटामिन सी से भरपूर नींबू का रस अपच से राहत दिलाने में मदद करता है। मल को नरम करने, कब्ज से राहत पाने के लिए रोजाना कम से कम दो गिलास नींबू पानी पिएं।

Image Credits : Shutterstock

खीरे की जूस

Image Credits : Pixabay

गर्मियों का मौसम आ गया है ऐसे में बाजारों में खीरे की भरमार है। खीरा आपके शरीर को ठंडा रखनें में काफी मदद करता है। खीरा, हाइड्रेटिंग है और इसमें पानी की उच्च मात्रा के कारण गट हेल्थ में भी सहायता करता है। यह पेट के लिए लाभकारी है और एक प्राकृतिक लैक्सेटिव के रूप में काम करता है। जिससे कब्ज की समस्या खत्म हो सकती है।

Image Credits : Shutterstock

प्रून जूस

Image Credits : Pixabay

प्रून जूस अपने उच्च फाइबर और सोर्बिटोल सामग्री के कारण कब्ज से राहत दिलाने में मदद कर सकता है। ये आपके मल त्याग को बढ़ावा देता है। कब्ज से राहत पाने और पाचन स्वास्थ्य को बनाए रखने के लिए नियमित रूप से आलूबुखारे के जूस का सेवन किया जा सकता है।

Image Credits : Shutterstock