Healthshots

By Anjali Kumari 

Published April 01, 2023 

किसी भी महंगे-फैंसी मेकअप रिमूवर से बेहतर हैं ये 5 नेचुरल मेकअप रिमूवर, जानिए ये कैसे काम करते हैं

इस फैशन ट्रेंड्स में मेकअप स्किप करना थोड़ा मुश्किल है। परंतु मेकअप के बाद स्किन को एक प्रॉपर केयर देना बिल्कुल भी मुश्किल नहीं है। कई महिलाएं मेकअप लगाकर रात भर सो जाती हैं। यह स्किन डैमेज का कारण बनता है। इसलिए मेकअप को अच्छी तरह रिमूव करना न भूलें।

Image Credits : Adobestock

मेकअप प्रोडक्ट में कई सारे केमिकल मौजूद होते हैं जो लॉन्ग टर्म में त्वचा के लिए हानिकारक हो सकते हैं। इसलिए रात को सोने से पहले इन्हें रिमूव करना जरूरी है। इससे आपकी त्वचा को रात में सांस लेने में आसानी होगी। परंतु बाजार से खरीदे गए मेकअप रिमूवर भी त्वचा को नुकसान पहुंचा सकते हैं, इसलिए हमेशा होममेड रिमूवर का इस्तेमाल करें।

Image Credits : Adobestock

जानें क्यों जरूरी है मेकअप रिमूव करना

कोकोनट ऑयल

Image Credits : Adobestock

नारियल तेल में मौजूद एंटीमाइक्रोबॉयल प्रॉपर्टीज स्किन से मेकअप रिमूव करने में मदद करती है। कोकोनट ऑयल में कॉटन डुबोकर हल्के हाथों से स्किन पर रब करें। स्किन के चारों और अच्छी तरह कॉटन रब करने के बाद फेस वॉश कर लें।

Image Credits : Adobestock

कच्चा दूध

Image Credits : Adobestock

कच्चे दूध में मौजूद विटामिन ए स्किन को हाइड्रेट रखता है और एक्ने स्कार्स को कम करने में भी मदद करता है। कॉटन पैड को दूध में डुबोकर स्किन को अच्छी तरह साफ करें। यदि आपने हैवी मेकअप कर रखा है, तो दूध में एक चम्मच बदाम का तेल मिलाकर इस्तेमाल करें।

Image Credits : Adobestock

खीरे का रस

Image Credits : Adobestock

खीरा में मौजूद एंटी इन्फ्लेमेटरी प्रॉपर्टी मेकअप से होने वाली स्किन इरिटेशन को रोकती है। इसे अप्लाई करने के लिए सबसे पहले खीरे को ब्लेंड करें और इसका जूस निकाल लें। अब कॉटन पैड को जूस में डुबोकर हल्के हाथों से स्किन पर इसे रब करें, फिर फेस वाश कर लें।

Image Credits : Adobestock

एलोवेरा

Image Credits : Adobestock

एलोवेरा में मौजूद पोषक तत्व स्किन को एक्ने फ्री रखते हैं और सनबर्न, रूखेपन से भी बचाते हैं। इसका इस्तेमाल प्राकृतिक रूप से मेकअप रिमूव करने के लिए किया जाता है। इसे अपने चेहरे पर लगाकर अच्छे से मसाज करें। उसके बाद इसे साफ कर लें।

Image Credits : Adobestock

शहद और बेकिंग सोडा

Image Credits : Adobestock

शहद और बेकिंग सोडा का कॉम्बिनेशन कमाल का मेकअप रिमूवर साबित होगा। यह ब्लैकहेड्स और डेड स्किन सेल्स को भी निकालता है। इन दोनों को एक साथ मिला लें और इसे अपनी त्वचा पर अप्लाई करें अच्छे से मिलाएं और फिर स्किन को पानी से साफ कर लें।

Image Credits : Shutterstock

पोषक तत्वों की कमी भी हो सकती है हेयर फॉल और ड्राई हेयर के लिए जिम्मेदार, इन 6 तरह के सीड्स से दें बालों को पोषण

Image Credits : Adobestock