Healthshots

By Isha Gupta

Published  Feb 14, 2023

चेहरे पर राजरानियों जैसा निखार ले आएंगे ये 5 नेचुरल फेशियल ऑयल

स्किन को प्राकृतिक रूप से ग्लोइंग और शाइनिंग बनाने रखने के लिए फेशियल ऑयल एक बेहतर ऑप्शन है। यहां हम ऐसे 5 नेचुरल फेशियल ऑयल के बारे में बताने जा रहे हैं जो न सिर्फ आपकी स्किन के लिए फायदेमंद हैं, बल्कि उनका  इस्तेमाल भी आसान है।

Image Credits : Pexels

नारियल का तेल

Image Credits : Pexels

नारियल तेल में विटामिन ए और ई की भरपूर मात्रा पायी जाती है, जिससे इसे फेशियल ऑयल की तरह इस्तेमाल करना फायदेमंद होगा। इससे डार्क स्पोट्स, पिगमेंटेशन की समस्या खत्म होगी साथ ही चेहरे पर प्राकृतिक निखार भी बना रहेगा।

Image Credits : Pexels

बादाम का तेल

Image Credits : Pexels

बादाम के तेल में विटामिन ई, जिंक, प्रोटीन और पोटेशियम जैसे कई स्वास्थ्य लाभ पाए गए है। जिससे यह स्किन हेल्दी बनाने के साथ ग्लोइंग रखने में भी मदद करेगा। बादाम का तेल स्किन हाइड्रेट करने के साथ रिलेक्स रखने में भी मदद कर सकता है।

Image Credits : Pexels

शिया बटर

Image Credits : Pexels

फैटी एसिड और आवश्यक विटामिन होने के कारण शिया बटर स्किन के लिए बेहतरीन फेशियल ऑयल  साबित हो सकता है। इसमे एंटी-इंफ्लेमेटरी और हीलिंग गुण पाए जाते हैं। जिससे यह स्किन को टोन करने के साथ सॉफ्ट और स्मूद बनाने में भी मदद कर सकता है।

Image Credits : Pexels

जोजोबा ऑयल

Image Credits : Pexels

जोजोबा ऑयल को औषधीय रूप से भी फायदेमंद माना गया है। जोजोबा ऑयल में विटामिन ए, ई और ओमेगा-6 जैसे एंटीऑक्सिडेंट भी प्रचुर मात्रा में पाए गए हैं। जिससे यह स्किन को हाइड्रेट रखने के साथ पिंपल्स रोकने में भी मदद कर सकता है।

Image Credits : Pexels

गुलाब के बीज का तेल

Image Credits : Pexels

गुलाब के बीज के तेल में आवश्यक फैटी एसिड  एंटीऑक्सिडेंट और प्रोविटामिन ए पाए गए हैं। जो त्वचा को मॉइस्चराइज करने के साथ एंटी एजिंग क्रीम का भी काम करेंगे। इस तेल को फेशियल ऑयल की तरह इस्तेमाल करने से चेहरे पर पिंकीश और नेचुरल ग्लो आएगा।

Image Credits : Pexels

सेहत संबंधी और भी स्टोरीज के लिए

Image Credits : Freepik

ऐप डाउनलोड