Healthshots

By Anjali Kumari

Published May 04, 2023

गर्मी हो या बारिश, हेयर केयर के लिए हर मौसम में काम करेंगे ये 5 हेयर मास्क

गर्मी की चिलचिलाती धूप और पसीना बालों को रूखा और बेजान बना देते हैं। यही हालत बरसात के मौसम में भी होती है। बारिश में भीगे हुए बाल डैंड्रफ और बदबू का कारण बन सकते हैं। इस स्थिति में आपके बालों को विशेष देखभाल की आवश्यकता होती है। बालों को एक्स्ट्रा केयर देकर इन पर होने वाले मौसमी दुष्प्रभावों को कम किया जा सकता हैं। बालों को प्रोटेक्ट करने के लिए आप ये 5 हेयर मास्क ट्राई कर सकती हैं।

Image Credits : Adobestock

दूध से बना हेयर मास्क

Image Credits : Adobestock

दूध में कई ऐसे महत्वपूर्ण पोषक तत्व पाए जाते हैं जो बालों के लिए अति आवश्यक होते हैं। इन्हें बालों पर अप्लाई करना भी बेहद आसान है। शैंपू करने के बाद अपने बालों पर कच्चा दूध लगाएं और इसे 10 से 15 मिनट के लिए लगा हुआ छोड़ दें। फिर सादे पानी से बाल को साफ कर लें।

Image Credits : Adobestock

मेयोनीज से बाल होंगे मुलायम

Image Credits : Adobestock

मेयोनीज से बने हेयर मास्क को अपने बालों पर अप्लाई करें। इसे रूखे बालों के लिए काफी फायदेमंद माना जाता है। यह बालों को पर्याप्त नमी प्रदान करते हुए इसे मुलायम बनाता है। मेयोनिज को शैंपू करने के आधे घंटे पहले प्री कंडीशनर के तौर पर अप्लाई करें।

Image Credits : Adobestock

एवोकाडो और मेथी का हेयर मास्क

Image Credits : Adobestock

एवोकाडो को हेयर मास्क के रूप में इस्तेमाल कर सकती हैं। इसमें मौजूद प्रोटीन और ऑयल बालों को पर्याप्त नमी प्रदान करते हुए इसे शाइनी और मुलायम बनाते हैं। एवोकाडो में एक चम्मच ग्रीन टी और एक चम्मच मेथी के बीज का पाउडर मिलाएं, इसे अपने बालों पर अप्लाई करें और कुछ देर बाद हल्के गुनगुने पानी से इसे साफ कर लें।

Image Credits : Adobestock

एलोवेरा और नींबू का हेयर मास्क

Image Credits : Adobestock

एलोवेरा में एंटी इन्फ्लेमेटरी प्रॉपर्टी पाई जाती है। जो स्कैल्प को ठंडक प्रदान करते हुए इसके पीएच लेवल को बनाए रखती हैं। साथ ही बालों को मुलायम और शाइनी बनाती हैं। 2 बड़े चम्मच एलोवेरा जेल में 2 बड़ा चम्मच नींबू का रस मिलाएं। इसे अपने स्कैल्प एवं बालों पर अप्लाई करें और 20 मिनट तक लगाए रखें। फिर इसे सामान्य पानी से साफ कर लें।

Image Credits : Adobestock

दही और गुड़हल के फूल का हेयर मास्क

Image Credits : Shutterstock

एंटीऑक्सीडेंट्स से भरपूर गुड़हल के फूल से बने हेयर मास्क का इस्तेमाल आपकी बालों को पर्याप्त नमी प्रदान करने के साथ इसे स्वस्थ रहने में मदद करता है। गुड़हल के फूल को पानी में भिगोने के बाद इसे ब्लेंड करके दही या कोकोनट ऑयल के साथ मिलाकर बालों पर अप्लाई करें।

Image Credits : Adobestock

होंठों पर नजर आने लगा है खराब लाइफस्टाइल का असर, तो 4 टिप्स से बनाएं उन्हें फिर से नर्म और मुलायम

Image Credits : Adobestock