Celebrity weight loss recipes : वेट लॉस के लिए आप भी ट्राई कर सकती हैं सेलेब्स की ये पसंदीदा रेसिपीज
ऐसा बिलकुल भी नहीं है कि आपके पसंदीदा सेलिब्रिटी अपने टेस्ट बड्स को पूरी तरह से नजरअंदाज कर देते हैं। सभी अपने पसंदीदा खाने को इंजॉय करते हैं, केवल आपको इनसे एक चीज सीखना है वह है अनहेल्दी इनग्रेडिएंट की जगह हेल्दी इनग्रेडिएंट्स का इस्तेमाल करना। तो चलिए देखते हैं ऐसे ही 5 खास सेलिब्रिटी रेसिपी।
Image Credits : Instagram
कैटरीना कैफ का कोकोनट पैन केक
Image Credits : Instagram
कैटरीना कैफ ने इस रेसिपी को बनाने में कोकोनट से जुड़ी सभी सामग्री को इस्तेमाल किया है। अंडा, कोकोनट मिल्क, कोकोनट एसेंस कोकोनट शुगर और कोकोनट का आटा आप क्रश किया हुआ कोकोनट का इस्तेमाल कर सकती हैं। फिर इलायची पाउडर और बेकिंग पाउडर डालें। अब पैन केक को पकाएं और एन्जॉय करें।
Image Credits : Instagram
सोनम कपूर की बनाना ब्रेड
Image Credits : Instagram
इसे बनाने के लिए मैस किया हुआ केला लें कोकोनट ऑयल, वनीला एसेंस, आलमंड मिल्क, एप्पल साइडर विनेगर, को एक साथ मिला लें। अब इसमें चावल और ओट्स का आटा डालें, बेकिंग सोडा, बेकिंग पाउडर डालने के बाद वीगन चोकोचिप्स यदि नहीं है तो अखरोट और शहद डालें, अच्छी तरह मिलाकर इसे बेक करें। इसे बनाने में इस्तेमाल की गई सभी सामग्री काफी हेल्दी है।
Image Credits : Instagram
सारा अली खान का जुकिनी पास्ता
Image Credits : Instagram
यह हाई प्रोटीन, लो कार्ब कीटो फ्रेंडली पास्ता है जिसे सारा अली खान अपनी डाइट में लेती हैं। इसमें पास्ता की जगह जुकिनी स्लाइस का इस्तेमाल किया गया है। लहसुन, टमाटर, चीज ओरिगैनो और चिल्ली फ्लैक्स की मदद से इसका सॉस तैयार कर लें। अब छोटे टुकड़ों में कटे टमाटर और जुकिनी को 30 सेकंड तक फ्राई करें और सॉस में मिलाकर एन्जॉय करें।
Image Credits : Instagram
आलिया भट्ट का बीटरूट रायता
Image Credits : Instagram
एक बाउल में कस किया हुआ चुकंदर, दही, काली मिर्च पाउडर, चाट मसाला और स्वादानुसार नमक डालकर एक साथ अच्छी तरह मिला लें। अब राई, जीरा, कड़ी पत्ता और हींग को हल्के से ऑयल में पकाएं और छौंक लगाएं। पोषक तत्वों से भरपूर बीटरूट रायते को एंजॉय करें।
Image Credits : Instagram
शिल्पा शेट्टी की क्विनोआ खिचड़ी
Image Credits : Instagram
प्रोटीन और अन्य महत्वपूर्ण पोषक तत्वों से भरपूर क्विनोआ का सेवन समग्र सेहत के लिए काफी फायदेमंद हो सकता है। क्विनोआ, दाल और अपनी मन पसंदीदा सब्जियों को 15 मिनट तक प्रेशर कुकर में कुक करें। घी, कड़ी पत्ता, प्याज, अदरक, लहसुन राई, हींग का तड़का लगाएं और इसे इंजॉय करें।
Image Credits : Instagram
इस मौसम में स्किन का बेस्ट फ्रेंड है तरबूज, इन 4 स्टेप्स में आप भी घर पर कर सकती हैं वॉटरमेलन फेशियल