Healthshots

By  Isha Gupta

Published March 02, 2023

चिपचिपे और बेजान बालों को शाइनी और बाउंसी बना सकते हैं ये 5 DIY जेल हेयर मास्क

मौसम में बदलाव और हेयर केयर अवॉइड करना अक्सर बेजान बालों का कारण बनता है। इससे बालों का झड़ना, चिपचिपा होना या ड्राई हेयर की समस्या भी होने लगती है। इन समस्याओं पर असरदार साबित होते हैं ये 5 DIY जेल हेयर मास्क।

Image Credits : Internet

चिया सीड्स मास्क

Image Credits : Adobestock

चिया सीड्स हेयर फॉलिकल्स को रिपेयर करके हेयर ग्रोथ में मदद करता है। मास्क के लिए 3 चम्मच रातभर भिगोए गए चिया सीड्स में 1 चम्मच सेब का सिरका और शहद मिलाकर पेस्ट तैयार कर लें। इसे जड़ो से बालों की लंबाई तक लगाएं और 30 मिनट बाद सिर धो लें।

Image Credits : Adobestock

फ्लैक सीड्स मास्क

Image Credits : Instagram

फ्लैक सीड्स में मौजूद ओमेगा-3, मैग्नीशियम और जिंक होता है, जो बालों को बिना किसी नुकसान के हेल्दी बनाता है। फ्लैक सीड्स जेल के लिए 8 चम्मच फ्लेक सीड्स को पानी में उबालें। ठण्डा होने पर इसमें 2 चम्मच एलोवेरा और नारियल का तेल मिलाएं। बालों में मसाज करके 40 मिनट बाद सिर धो लें।

Image Credits : Instagram

एलोवेरा जेल मास्क

Image Credits : Instagram

एलोवेरा जेल में मौजूद एंटीऑक्सीडेंट बालों की ड्राईनेस और फ्रिजी हेयर से छुटकारा देते हैं। एलोवेरा जेल के 10 से 12 चम्मच लेकर इसमें एक चम्मच ऑलिव ऑयल और 3 बूंद पेपरमिंट ऑयल की मिलाएं। पूरे बालों में मसाज करके 30 मिनट बाद सिर धो लें।

Image Credits : Adobestock

जेलाटीन हेयर मास्क

Image Credits : Instagram

जेलाटीन बालों में नेचुरल शाइन और सॉफ्टनेस बनाए रखता है। 2 चम्मच पाउडर जेलाटीन पानी में मिलाकर इसमें 1 चम्मच शहद और 1 चम्मच सेब का सिरका मिलाएं। मसाज करके 30 मिनट बाद सिर धो लें।

Image Credits : Adobestock

भिंडी जेल मास्क

Image Credits : Internet

भिंडी बालों को नमी देकर रूखे और बेजान बालों से राहत देती है। 10 से 15 भिंडी को उबालकर इसका जेल तैयार कर लें। साथ ही इसमें दो चम्मच एलोवेरा जेल और कुछ बूंदे एसेंशियल ऑयल की मिलाएं। जड़ों से लंबाई तक मसाज करके 40 मिनट बाद सिर धो लें।

Image Credits : Adobestock

सेहत संबंधी और भी स्टोरीज के लिए

Image Credits : Freepik

ऐप डाउनलोड