Healthshots

By Sandhya Singh

Published April 17, 2023

लगातार मेहनत के बाद भी कम नहीं हो रहा वज़न, तो हो सकते हैं ये 10 कारण

पेट, कमर और शरीर के किसी भी हिस्से में जमा एक्स्ट्रा फैट न केवल आपके लुक को प्रभावित करता है, बल्कि यह आपके लिए कई बीमारियों का जोखिम बढ़ा सकता है। यहां हम उन 10 कारणों के बारे में बता रहे हैं, जो चाहकर भी आपका वजन कम नहीं होने देते।

Image Credits : Shutterstock

कुछ लोगों में बर्थ कंट्रोल पिल्स लेने के बाद वजन बढ़ने की समस्या देखी गई है। दरअसल कुछ दवाओं में मौजूद प्रोजेस्ट्रॉन हॉर्मोन वॉटर रिटेंशन को बढ़ाता है। जिससे आपका वजन बढ़ने लगता है। यदि आप वेट लॉस करना चाहती हैं, तो यह सुनिश्चित करें कि आप सही बर्थ कंट्रोल तकनीक का इस्तेमाल करें।

Image Credits : Shutterstock

बर्थ कंट्रोल पिल्स

तनाव के कारण भी वजन बढ़ सकता है। हम में से बहुत सारे लोग घर और वर्कप्लेस पर अलग-अलग तरह के तनाव का सामना करते हैं। जो लोग इस तरह के तनाव से उबर नहीं पाते और लंबे तक उसमें फंसे रहते हैं, उनका वजन बढ़ने लगता है। तनाव के रहते इसे कम करना और मुश्किल हो सकता है।

Image Credits : Shutterstock

क्राेनिक स्ट्रेस

यह एक डिसऑर्डर है, जिसमें थायरड हॉर्मोन का स्तर बहुत कम होता है। यह आपके मेटाबॉलिजम को प्रभावित करता है और वजन बढ़ने का कारण बनता है। थायराइड सिर्फ वजन ही नहीं बढ़ाता, बल्कि और भी कई स्वास्थ्य जोखिम दे सकता है। इसलिए इस पर अपने डॉक्टर से परामर्श करें।

Image Credits : Shutterstock

हाइपोथाइरोडिज्म

जब आप डिहाइड्रेट होती हैं तो आपका शरीर ऊर्जा खो देता है और आपको थकान महसूस होती है। उस ऊर्जा को वापस पाने के लिए आप बहुत ज्यादा खाते हैं, जिससे आपका वजन बढ़ जाता है। इसलिए वेट लॉस के लिए सही मात्रा में तरल पदार्थ लेती रहें।

Image Credits : Shutterstock

डिहाइड्रेशन

अगर आपको बहुत ज्यादा खाने की क्रेविंग होती है और आप उसे शांत करने के लिए जंक फूड का सेवन करती हैं, तो ये आपके लिए वजन बढ़ाने का काम कर सकता है। गर्मी के मौसम में ज्यादा कोला ड्रिंक्स का सेवन भी वेट गेन में योगदान करता है।

Image Credits : Shutterstock

ओवरईटिंग या ज्यादा कोला ड्रिंक्स

नींद की कमी आपके कोर्टिसोल को बाधित कर सकती है, आपकी भूख को परेशान कर सकती है और वसा जमा कर सकती है। ये तीनों मिलकर वजन बढ़ाने का सॉलिड माहौल तैयार कर देते हैं।

Image Credits : Shutterstock

नींद पूरी न होना

अगर आपकी डाइट में प्रोटीन की तुलना में कार्ब्स और वसा ज्यादा है, तो यकीनन आपके लिए वजन कम करना मुश्किल हो सकता है। इसलिए अगर वेट लॉस करना चाहती हैं, तो सबसे पहले अपने प्रोटीन इनटेक पर ध्यान दें।

Image Credits : Shutterstock

प्रोटीन का सेवन नहीं करना

रात देर तक जागना या सुबह देर से उठना दोनों ही आपके वजन बढ़ने में योगदान कर सकते हैं। वास्तव में दिन में मौजूद सूरज की रोशनी यानी विटामिन डी आहार को पचाने और मेटाबॉलिज्म को दुरूस्त करने में मददगार है। जबकि देर रात जागकर होने वाली क्रेविंग फैट डिपॉजिट का कारण बनती है।

Image Credits : Shutterstock

सुबह देर से उठना या रात देर तक जागना

वजन कम करने के लिए कार्डियो के साथ स्ट्रेंथ ट्रेनिंग करना भी महत्वपूर्ण है। यह फैट बर्न करने और मांसपेशियों के नुकसान से बचाने में मदद करती है। इसलिए वेट लॉस प्लान करते समय ही वर्कआउट रुटीन बनाएं।

Image Credits : Shutterstock

एक्सरसाइज न करना

विभिन्न शोध इस बात का दावा करते हैं कि अल्कोहल का सेवन आपके वजन बढ़ाने में योगदान करता है। जरूरत से ज्यादा शराब पीने से आपके पेट और कमर के आसपास चर्बी बढ़ने लगती है। साथ ही आपका चेहरा भी फूलने लगता है। इसलिए वेट लॉस के लिए अपने शराब के सेवन को सीमित करें।

Image Credits : Shutterstock

शराब का सेवन