By Jyoti Sohi
Published Feb 07, 2025
टी ट्री ऑयल की गिनती उन प्रभावी एसेंशियल ऑयल में की जाती है, जो ऑयली स्किन और डार्क स्पॉट्स की समस्या को दूर करने में सहायक साबित होते हैं। स्किन केयर प्रॉब्लम्स को ट्रीट करने के लिए इस्तेमाल किए जाने वाले इस तेल में एंटी इन्फ्लेमेटरी और एंटीमाइक्रोबॉयल प्रॉपर्टीज़ पाई जाती हैं, जानते हैं टी ट्री ऑयल से स्किन को मिलने वाले फायदे।
एक्ने की समस्या होगी हल
टी ट्री ऑयल का इस्तेमाल करने से त्वचा पर सीबम का सिक्रीशन नियंत्रित होने लगता है, जिससे क्लॉग्ड पोर्स की समस्या हल होने लगती है। इसका इस्तेमाल करने से त्वचा पर मुहांसों से बढ़ने वाली रेडनेस, स्वेलिंग और इन्फ्लेमेशन कम होने लगती हैं। इससे पोर्स के जमा पॉल्यूटेंटस को दूर करने में मदद मिलती है।
ऑयली स्किन से राहत
टी ट्री ऑयल स्किन पर मौजूद नेचुरल ऑयल को बैलेंस करने में मददगार साबित होता है। इससे स्किन अधिक ऑयली नहीं होती, जिससे त्वचा पर नेचुरल ग्लो मेंटेन रहता है। नियमित रूप से कुछ बूंद चेहरे पर लगाने से त्वचा का पीएच स्तर मेंटेन रहता है और स्किन का टैक्सर हेल्दी बना रहता है। इसके अलावा संक्रमण का खतरा कम हो जाता है, जो मुहांसों का कारण साबित होते हैं।
त्वचा पर खुजली की समस्या को करे कम
इची स्किन को ट्रीट करने के लिए टी ट्री ऑयल बेहद मददगार साबित होता है। इसमें मौजूद में एंटी इन्फ्लेमेटरी गुण स्किन इरिटेशन को दूर करके त्वचा को मुलायम बनाए रखता है। मौसम बदलने के कारण बैक्टीरिया के कारण बढ़ने वाली स्किन एलर्जी इचिंग का कारण बनती है। कुछ बूंद टी ट्री ऑयल को नारियल के तेल में मिलाकर अप्लाई करने से फायदा मिलता है।
नेचुरल ग्लो करे मेंटेन
स्किन के नेचुरल ग्लो के लिए टी ट्री ऑयल का इस्तेमाल फायदेमंद साबित होता है। इसमें मौजूद एंटीऑक्सीडेंट की मात्रा स्किन इन्फेक्शन को दूर करके फ्री रेडिकल्स के प्रभाव को कम करने में मददगार साबित होती है। इसके लिए टी ट्री ऑयल की दो से तीन बूंदों को शहद में मिलाकर चेहरे पर लगाने से फायदा मिलता है।
ड्राई स्किन को रखे मॉइश्चराइज
ठंड के मौसम में स्किन ड्राइनेस का सामना करना पड़ता है। ऐसे में टी ट्री ऑयल की मदद से डल और रूखी त्वचा से राहत मिलने लगती है। इससे स्किन हाइड्रेट रहती है और त्वचा की लचीलापन भी बना रहता है। इससे स्किन में मॉइश्चर को बैलेंस रखने में मदद मिलती है।
5 Delicious makhana recipes: शाम की छोटी भूख के लिए ट्राई करें ये हेल्दी मखाना रेसिपीज