Healthshots

By Jyoti Sohi

Published Mar 14, 2023

क्या है H3N2 इन्फ्लुएंजा वायरस, कैसे करें अपना बचाव, जानें इसके लक्षण

ये एक सांस संबधित वायरल है। इसे इफ्लूएंजा वायरस के नाम से भी जाना जाता है। अस्थमा और लंग्स इन्फेक्शन के मरीजों को इससे सबसे ज्यादा खतरे की संभावना जताई जा रही है।

Image Credits : Shutterstock

कैसे करें इन्फ्लुएंजा वायरस की पहचान

Image Credits : Shutterstock

इफ्लूएंजा वायरस ए, बी, सी और डी यानि चार प्रकार का है। इसके लक्षण कोरोना से मिलते जुलते है। टेस्ट के बिना ये पता लगाना नामुमकिन है कि ये कोरोना है या इफ्लूएंजा वायरस।

Image Credits : Shutterstock

किसके लिए है खतरनाक

Image Credits : Shutterstock

पांच साल से कम उम्र के बच्चों और बुजुर्गों के लिए ये बीमारी बेहद घातक है। इसके अलावा पुरानी बीमारी के शिकार और गर्भवती महिलाओं को भी खुद को इस बीमारी से बचाकर रखना होगा।

Image Credits : Shutterstock

क्या है लक्षण

Image Credits : Shutterstock

एक सप्ताह से ज्यादा तेज बुखार आना, नाक से पानी बहना और लंबे समय तक खांसी की शिकायत रहना इस बीमारी के लक्षण हैं। साथ ही इससे भूख भी कम लगने लगती है और सिर में दर्द रहता है।

Image Credits : Shutterstock

किन बातों का रखें ख्याल

Image Credits : Shutterstock

सर्दी खांसी के लक्षण दिखते ही डॉक्टरी जांच करवाएं। बुखार और खांसी से पीडित होने पर घर से बाहर न निकले और लोगों के नज़दीक न जाएं। खुद को एक कमरे में आइसोलेट कर लें।

Image Credits : Shutterstock

खुद को हाइड्रेट रखें और हेल्दी मील लें। अपनी डाइट में मौसमी फलों और सब्जियों को एड करें। हाथों को बार बार धोएं। जूस और अन्य तरल पदार्थ नियमित तौर पर लेते रहें।

Image Credits : Shutterstock

सेहत संबंधी और भी स्टोरीज के लिए

Image Credits : Freepik

ऐप डाउनलोड