Healthshots

By Anjali Kumari

Published  Dec, 08, 2022

सर्दियों में धूप सेकने के हाेते हैं ये लाजवाब फायदे

त्वचा के लिए फायदेमंद है सनशाइन विटामिन

Image Credits : Pixabay

हमारे शरीर के लिए 90% विटामिन डी का स्रोत सूरज की किरणें हैं। यह एजिंग साइन, ड्राई स्किन से लेकर त्वचा से जुड़ी विभिन्न समस्याओं से निजात दिलाती हैं।

Image Credits : Pixabay

मूड बूस्टिंग होती हैं सूरज की किरणें

Image Credits : Pixabay

सर्दियों में सूरज की किरणों की गर्माहट शरीर को ऊर्जा प्रदान करती है। वहीं सनलाइट के संपर्क में रहने से मेलाटोनिन हॉरमोन का स्तर कम होता है और सेरोटोनिन का स्तर बढ़ता है और मूड अंदर से बूस्ट होता है।

Image Credits :  Pixabay

नींद की गुणवत्ता को बढ़ाएं

Image Credits : Pixabay

सर्दियों में दिन के 15 से 20 मिनट सनलाइट में बिताने से शरीर में मेलाटोनिन हार्मोन का प्रोडक्शन कम हो जाता है। इसके साथ ही सेरोटोनिन का प्रोडक्शन बढ़ता है, जो नींद की गुणवत्ता को बनाए रखते हैं।

Image Credits : Pixabay 

ब्लड प्रेशर रहता है संतुलित

Image Credits : Pixabay

गिरते तापमान की वजह से ब्लड वेसल्स सिकुड़ जाते हैं ऐसे में ब्लड प्रेशर हाई रहता है। सनलाइट के संपर्क में रहने से शरीर नाइट्रिक ऑक्साइड प्रोड्यूस करती है। जो ब्लड वेसल्स को खोल देते हैं और ब्लड प्रेशर सामान्य रहता है।

Image Credits : Pixabay

वेट मैनेजमेंट मैं है मददगार - सर्दियों में सनलाइट के संपर्क में रहने से शरीर नाइट्रिक ऑक्साइड रिलीज करता है। यह एक प्रकार का प्रोटीन है जो बढ़ती ओबेसिटी को नियंत्रित रखने में मदद करता है।

Image Credits : Pixabay

सेहत संबंधी और भी स्टोरीज  के लिए