Healthshots

By Anjali Kumari

Published May 23, 2024

ये 8 संकेत बताते हैं कि आप ले रही हैं जरूरत से ज्यादा चीनी

क्या आपको पूरी दिन कुछ मीठा खाने का मन होता रहता है? या आप पूरे दिन में अधिक मीठे का सेवन करती हैं? अधिक मात्रा में शुगर लेने से शरीर में कई साइड इफेक्ट्स नजर आ सकते हैं। बॉडी को एनर्जी प्रोड्यूस करने के लिए शुगर की आवश्कता होती है, परंतु इसकी अधिकता ऊर्जा प्रदान करने की जगह शरीर को थका देती है। इसके अलावा भी ऐसे कई लक्षण हैं। तो चलिए जानते हैं क्या होता है जब आप अधिक चीनी लेती हैं।

Image Credits : Adobestock

शुगर युक्त खाद्य पदार्थ और ड्रिंक अक्सर कैलरी में उच्च और पोषण मूल्यों में कम होते हैं। जितनी कैलरी बर्न होती है उससे अधिक एम्प्टी कैलरी खाने से वजन बढ़ता है। यदि आप असंतुलित रूप से चीनी का सेवन कर रही हैं, तो आप वेट गईं की शिकार हो सकती हैं।

Image Credits : Adobestock

वेट गेन (weight gain)

जब आप मीठा खाना खाती हैं, तो आपका ब्लड शुगर बढ़ जाता है। इससे सूजन होता है और सीबम (आपकी त्वचा में एक तैलीय पदार्थ) प्रोडक्शन असंतुलित हो जाता है। यह, सूजन के साथ मिलकर, ब्रेकआउट का कारण बन सकता है।

Image Credits : Adobestock

एक्ने ब्रेकआउट (acne breakout)

चीनी बेहद तेजी से बॉडी में एनर्जी को बढ़ाती है, लेकिन इसका प्रभाव अस्थायी होता है। परिणामस्वरूप ऊर्जा में गिरावट आपको स्थायी रूप से थका हुआ बना सकती है। यदि आपके साथ भी ऐसा होता है, तो अपनी शुगर इंटेक की जांच करें।

Image Credits : Adobestock

जल्दी थक जाना (frequent fatigue)

जब हम चीनी खाते हैं, तो हमारा ब्लड शुगर बढ़ जाता है और हमारा शरीर इसे सुरक्षित स्तर तक कम करने के लिए इंसुलिन जारी करके प्रतिक्रिया करता है। इंसुलिन ब्लड शुगर के स्तर को बहुत कम कर देता है, जिससे थकान, चिड़चिड़ापन और मीठे की क्रिविंग्स हो सकती है।

Image Credits : Adobestock

मीठा खाने का मन करना (sugar cravings)

हाई शुगर डाइट गट माइक्रोबायोम के संतुलन को बिगाड़ सकती है, जिससे सूजन, गैस और कब्ज जैसी पाचन संबंधी समस्याएं बेहद आम हो जाती है। ये अधिक फ्रिक्वेंटली आपको परेशान करना शुरू कर देती हैं। यदि आप भी पाचन संबंधी समस्याओं से परेशान रहती हैं, तो अपने शुगर इंटेक पर ध्यान दें।

Image Credits : Adobestock

पाचन संबंधी समस्याएं (digestive problems)

हमारा शरीर शुगर युक्त खाद्य पदार्थों और ड्रिंक्स को जल्दी से तोड़ देता है, यही कारण है कि हम इसके बाद संतुष्ट महसूस नहीं करते हैं।  इससे आप पूरे दिन कुछ न कुछ खाती रहती हैं, साथ ही आपका कैलरी इंटेक भी बढ़ जाता है और वेट गेन हो सकता है।

Image Credits : Adobestock

स्नैक्स की क्रेविंग्स (snacks cravings)

अधिक चीनी के सेवन से प्यास और बार-बार पेशाब आने की समस्या हो सकती है, जो इंसुलिन प्रतिरोध के शुरुआती संकेत हैं। यदि आपके साथ भी ऐसा हो रहा है, तो इसपर फौरन ध्यान दें।

Image Credits : Adobestock

फ्रीक्वेंट यूरीनेशन (frequent urination)

हाइड्रेशन मेंटेन करने के बावजूद आपकी स्किन ड्राई हो रही है, इसका मतलब है कि आप अपनी डाइट में अधिक शुगर ले रही हैं। अधिक चीनी का सेवन त्वचा को ड्राई करने के साथ ही, त्वचा संबंधी अन्य परेशानियों को भी बढ़ा सकता है।

Image Credits : Adobestock

ड्राई स्किन (dry skin)

Sugar cravings : वजन कम नहीं होने दे रही मीठा खाने की आदत, तो जानिए इसे कंट्रोल करने के उपाय

Image Credits : Adobestock