By Jyoti Sohi
Published Mar 22, 2025

Healthshots

5 सबसे कॉमन संकेत जो बताते हैं कि पार्टनर रिश्ते में चीटिंग कर रहा है 

दो लोगों का रिश्ता प्यार और भरोसे की नींव पर टिका होता है। मगर थोड़ी सी लापरवाही और अनदेखी के चलते जब कई बार उनमें से एक व्यक्ति किसी ओर की ओर आकर्षित होने लगे, तो इस तरह की लुकाछिपी दूसरे व्यक्ति को अंदर से तोड़ने का काम करती है। इन संकेतों से पता लगाते हैं कि कहीं आपका पार्टनर आपको धोखा तो नहीं दे रहा।

Image Credits: Adobe Stock

बात बात पर झूठ बोलना

Image Credits: Adobe Stock

अगर आपका पार्टनर समय देने की जगह बात बात पर आपसे झूठ बोलने लगता है, तो ये रिश्ते में किसी तीसरे के होने का संकेत हो सकता है। अक्सर डिनर स्किप करना, देर रात तक जागना या फिर वीकेंड पर काम का बहाना करना घर से बाहर समय बिताना अलार्मिंग सिचुएशन हो सकती है। 

Image Credits: Adobe Stock

मोबाइल फोन को छुपाने का प्रयास करना

Image Credits: Adobe Stock

अक्सर पार्टनर अपनी पर्सनल लाइफ में आने वाले बदलावों को छुपाने के लिए फोन को हर पल अपने हाथ में रखते है। फोन के पासवर्ड बदलने से लेकर पिन लॉक तक हर चीज़ को सीक्रेट तरीके से रखते हैं। ऐसे में अचानक फोन को छूते ही अगर वो घबरा जाएं, तो रिलेशनशिप में अच्छा संकेत नहीं है।

Image Credits: Adobe Stock

जिम्मेदारियों के प्रति बेफिक्र हो जाना

Image Credits: Adobe Stock

घर के सभी कामों की जिम्मेदारी किसी एक व्यक्ति की नहीं हो सकती है। रिश्ते को बनाए रखने के लिए दोनों लोगों को कदम से कदम मिलाकर चलना पड़ता है। ऐसे में हर छोटे से बड़े कार्य से खुद को अलग कर लेना भी रिष्तों में खोखलेपन को दर्शाता है, जो रिलेशन में एक धोखे का संकेत है।

Image Credits: Adobe Stock

फिज़िकल इंटीमेसी में कमी

Image Credits: Adobe Stock

फिज़िकल इंटीमेसी एक सफल रिश्ते की बुनियाद है। हांलाकि हार्मोनल बदलाव भी इसका एक कारण हो सकता है। लेकिन अगर पार्टनर आपसे दूर भागता है, तो यकीनन इसका रिश्ते पर नकारात्मक प्रभाव दिखने लगता है।

Image Credits: Adobe Stock

पार्टनर को अनदेखा करना

Image Credits: Adobe Stock

ऐसी स्थिति में व्यक्ति के बातचीत के लहजे में परिवर्तन नज़र आने लगता है और वो पार्टनर को तवज्जो नहीं देता है। ऐसे में आपको सतर्क होने की आवश्यकता होती है। व्यक्ति अधिकतर चीजों को अनदेखा और अनसुना करके आगे बढ़ जाता हैं और आपमें बेवजह कमियां निकालने लगता है।

Image Credits: Adobe Stock