Healthshots

By Sandhya Singh

Published April 06, 2024

किसी से भी बहुत जल्दी  जुड़ जाना है नेगेटिव पर्सनेलिटी ट्रेट, कहीं आप भी तो ऐसा नहीं करती?

क्या आप भी किसी से बहत आसानी से और बहुत जल्दी जुड़ जाते है? चो ये समस्या केवल आपकी नहीं है बल्की कई और लोगों की भी है। बुहत जल्दी किसी से जुड़ने के कारण ये भी सकता है कि दूसरा व्यक्ति आपसे दूर चला जाए। इसका कारण ये भी हो सकता है कि शायद आप इस बात से असहज हैं कि आप कितनी तेजी से दूसरों के साथ जुड़ सकते है, जिससे आप अपने दिल की सुरक्षा के तरीकों की तलाश करते हैं।

Image Credits : Shutterstock

भविष्य के बारे में बहुत अधिक सोचना

Image Credits : Pixabay

आप वर्तमान की वास्तविकता पर ध्यान केंद्रित करने के बजाय किसी के साथ भविष्य के बारे में सपने देखने में अधिक समय बिता रहे हैं, तो संभावना है कि आप समय से पहले ही कल्पना से जुड़ जाएंगे। ऐसे में लोग किसी इंसान से अधिक जुड़ने की कोशिश करने लगते है ताकि वे उन्हे छोड़े नहीं।

Image Credits : Shutterstock

पार्टनर ढूंढने के लिए एक दबाव महसूस करना

Image Credits : Pixabay

पार्टनर ढूंढने के लिए बाहरी दबाव, चाहे वह परिवार की ओर से हो या खुद पर थोपा जा रहा हो, सच में समय से पहले जुड़ाव का कारण बन सकता है। अगर आप इस तरह के किसी जबाव में आकर किसी से जुड़ने की कोशिश करेंगे तो उससे पूरे मन से नहीं बल्की जबरदस्ती जुड़ने की कोशिश करेंगे।

Image Credits : Shutterstock

उनकी क्षमता के प्रति आकर्षित होना

Image Credits : Pixabay

किसी ऐसे व्यक्ति से मिलना जो आपकी एंग्जाइटी को बढ़ाता है, लेकिन उन्हें आदर्श साथी के रूप में देखना आपको पसंद है। अगर आपके मन में पार्टनर को लेकर कोई छवी है लेकिन फिर भी आप उन्हें उनके वर्तमान स्वभाव में न देखकर भविष्य में वो क्या होंगे ये देखकर जुड़ते है।

Image Credits : Shutterstock

खुद में कॉन्फिडेंस को लेकर डर होना

Image Credits : Pixabay

जब हमारे पास स्वयं की सुरक्षित भावना का अभाव होता है और हम केवल तभी योग्य या वैलिड महसूस करते हैं जब कोई हमें चुनता है, तो हम जल्दी लगाव के जाल में फंसने की अधिक संभावना रखते हैं। किसी को सच में जानने और समझने की बजाय हम केवल अपने डर को छिपाने के लिए उनसे जुड़ जाते है।

Image Credits : Shutterstock

आप बस एक रिश्ते में रहना चाहते हैं

Image Credits : Pixabay

कई लोगों को अकेले रहने का शौक नहीं होता है या वे रह नहीं पाते है। इसके लिए नए नए रिश्ते ढुंढते रहते है। वे एक बंधन में बंधने के लिए तैयार रहते है वो किसी भी कारण से हो सकता है। ऐसे में वे व्यकित के सही गलत होने की चिंता किए बिना उससे जुड़ने की केशिश करते है।

Image Credits : Shutterstock