Healthshots

By Jyoti Sohi

Published Jan 19, 2024

ठंड दूर करने के साथ आपकी सेहत को बहुत सारे नुकसान भी देते हैं हीटर, जानिए क्या

शरीर को गर्मी प्रदान करने के लिए अक्सर लोग हीटर का उपयोग करते है। इसमें कोई दोराय नहीं कि हीटर की मदद से ठण्ड में ठिठुरते शरीर को गर्मी मिलने लगती है। मगर क्या आप जानते हैं कि इससे शरीर का कई प्रकार के नुकसान भी उठाने पड़ सकते हैं। जानते हैं हीटर से होने वाले नुकसान।

Image Credits : Shutterstock

सर्द हवाओं की चपेट से खुद को बचाए रखने के लिए बाजार में ऑयल, इंफ्रारेड और गैस हीटर उपलब्ध है। इससे कमरे को आसानी से गर्म किया जा सकता है। मगर देर रात तक इसे चलाने से शरीर को कई प्रकार के नुकसान का सामना करना पड़ सकता है।

Image Credits : Shutterstock

कई तरह के हीटर हैं उपलब्ध

कार्बन मोनोआफक्साइड का स्तर बढ़ने से सांस लेने में तकलीफ और धड़कन तेज़ होने की समस्या बढ़ सकती है। इससे हार्ट अटैक की संभावना बढ़ जाती है। इसके अलावा सीने में दर्द भी बढ़ने का जोखिम बढ़ जाता है।

Image Credits : Shutterstock

बढ़ सकता है हृदय रोगों का जोखिम

देर रात तक रूम हीटर को चलाने से त्वचा का रूखापन बढ़ जाता है। इससे स्किन की नमी छिन जाती है और त्वचा में शुष्कता बढ़ने लगती है। गर्म हवा त्वचा पर मौजूद नेचुरल ऑयल को सोख लेती हैं, जिससे खुजली, रैशेज और त्वचा पर जलन बढ़ने लगती है।

Image Credits : Shutterstock

त्वचा काे रूखा बनाता है हीटर का इस्तेमाल

घण्टों रूम हीटर चलते के बाद बाहर निकलते ही शरीर के तापमान में बदलाव आने लगता है और ठिठुरन महसूस होती है, जो सेहत का नुकसान पहुंचाता है। इससे शरीर पर उसका नकारात्मक प्रभाव पड़ता है, जिससे बुखार और सर्दी जुकाम होने की संभावना रहती है।

Image Credits : Shutterstock

इम्यून सिस्टम पर नकारात्मक प्रभाव

अगर आप किसी प्रकार की  रेस्पिरेटरी एलर्जी या फिर अस्थमा के मरीज़ है, तो रातभर हीटर चलाना सेहत के लिए हानिकारक हो सकता है। इससे गले का रूखापन बढ़ने लगता है, जो सांस लेने में तकलीफ और बार बार खांसी का कारण साबित होता है।

Image Credits : Shutterstock

अस्थमा के मरीजों के लिए नुकसानदायक

हीटर की गर्म हवा आंखों में लगातार इचिंग और रेडनेस का कारण साबित हो सकती है। लंबे वक्त तक हीटर में रहने से आंखों में खुजली की समस्या बढ़ने लगती है, जिससे आंखों में जलन और पानी आने की संभावना बढ़ जाती है। ऐसे में ज्यादा देर तक गर्म हवा में रहना स्वास्थ्य को नुकसान पहुंचा सकता है।

Image Credits : Shutterstock

आंखों में खुजली और जलन

सबसे पहले देर तक हीटर चलाने से बचें और शुष्कता से बचने के लिए हाथों व पैरों को मॉइश्चराइज़ अवश्य करें। इसके अलावा अस्थमा व हृदय रोग से ग्रस्त लोगों को हीटर के नियमित इस्तेमाल से बचना चाहिए। इससे सांस लेने में तकलीफ और सीने में दर्द की परेशानी बढ़ सकती है।

Image Credits : Shutterstock

इन बातों का रखें ख्याल