By Anjali Kumari
Published Oct 20, 2024

Healthshots

ग्लो के लिए इस्तेमाल कर रही हैं बीबी क्रीम, तो इसके साइड इफेक्ट्स भी जान लें

आजकल बीबी क्रीम काफी ट्रेंड कर रहा है। यह एक फेस मेकअप प्रोडक्ट है, जो फाउंडेशन, मॉइश्चराइजर, प्राइमर और सनस्क्रीन का काम करने का दावा करता है। परंतु कहीं न कहीं बीबी क्रीम का अधिक और नियमित इस्तेमाल त्वचा को नुकसान पहुंचा सकता है। यदि आप भी नियमित रूप से बीबी क्रीम का इस्तेमाल करती हैं, तो पहले इसके नुकसान जान लें।

Image Credits: Adobe Stock

त्वचा में हो सकती है इरिटेशन

Image Credits: Adobe Stock

आमतौर पर बीबी क्रीम में कई सारे केमिकल्स पाए जाते हैं। केमिकल्स युक्त बीबी क्रीम के इस्तेमाल से चेहरे पर रैशेज या फिर खुलजी की शिकायत हो सकती है। इसलिए महिलाओं को कम से कम मात्रा में कभी कभार बीबी क्रीम इस्तेमाल करने की सलाह दी जाती है।

Image Credits: Adobe Stock

सेंसेटिव स्किन वाली महिलाओं को हो सकता है अधिक खतरा

Image Credits: Adobe Stock

अगर आपकी स्किन सेंसटिव है, तो बीबी क्रीम क्रीम का इस्तेमाल न करें। इससे आपको एलर्जी रिएक्शन हो सकते हैं। संवेदनशील त्वचा पर जितना हो सके उतना नेचुरल प्रोडक्ट का इस्तेमाल करना चाहिए। क्योंकि कोई भी केमिकल सेंसेटिव स्किन को आसानी से इरिटेट कर सकता है।

Image Credits: Adobe Stock

लुक खराब कर सकती है बीबी क्रीम

Image Credits: Adobe Stock

बीबी क्रीम खरीदने से पहले अपनी स्किन टाइप का ध्यान रखना बहुत जरूरी है। यदि आपकी त्वचा ड्राई है या ऑयली है, और अपने अपने स्क्रीन टाइप के अनुरूप बीबी क्रीम नहीं चुना है तो इससे आपकी त्वचा पर ग्लो नहीं आता और आपका पूरा लुक खराब हो सकता है।

Image Credits: Adobe Stock

पोर्स बंद हो जाते हैं

Image Credits: Adobe Stock

केमिकल युक्त बीबी क्रीम के नियमित और लंबे इस्तेमाल से यह आपकी स्किन पोर्स के अंदर जाकर जमा हो सकती है जिसकी वजह से स्किन कोर्स संक्रमित हो जाते हैं और एक्ने ब्रेकआउट हो सकता है। बीबी क्रीम को हमेशा थोड़े समय के लिए ही अप्लाई करना चाहिए।

Image Credits: Adobe Stock

शॉर्ट टर्म इफेक्ट

Image Credits: Adobe Stock

बीबी क्रीम का प्रभाव त्वचा पर लंबे समय तक नहीं रहता। कुछ समय बाद ये त्वचा से हट जाते हैं, और स्किन कहीं अधिक डार्क तो कहीं हल्की दिखाई देती है। इसके अलावा यह त्वचा को मॉइश्चराइज नहीं करती, इसलिए स्किन बेहद ड्राई और फटी-फटी सी नजर आ सकती है।

Image Credits: Adobe Stock