By Yogita Yadav
Published Mar 26, 2025

Healthshots

वेजाइनल डिस्चार्ज से लेकर पीरियड्स तक की अचूक दवा है सेमल का फूल, जानिए इसके फायदे

सेमल का पेड़ आपके स्वास्थ्य के लिए बहुत गुणकारी होती है। इसकी छाल, फूल, जड़ और फल कई बीमारियों से राहत दिलाने में मदद करते हैं। लेकिन जानकारी न होने के कारण आप इसके फायदे नहीं ले पाती, तो आइए जानते हैं कि सेमल के क्या फायदे हैं।

Image Credits: Adobe Stock

ल्यूकोरिया से राहत

Image Credits: Adobe Stock

अगर आप ल्यूकोरिया यानी की वेजाइनल डिस्चार्ज से परेशान हैं, तो इसमें सेमल आपके लिए बेहद लाभकारी हो सकता है।  सेमल में पाए जाने वाले एंटीमाइक्रोबॉयल गुण इस फंगस को बढ़ने से रोकने और नष्ट में मदद करते हैं।

Image Credits: Adobe Stock

पीरियड्स में फायदेमंद

Image Credits: Adobe Stock

सेमल का फूल पीरियड्स से जुड़ी समस्या में बेहद फायदेमंद है। इसकी जड़ में एंटी ऑक्सीडेंट गुण पाए जाते हैं। यही कारण है कि सेमल के फूल को पीरियड्स के समय होने वाली हैवी ब्लीडिंग, इरेगुलर पीरियड्स की समस्या के लिए फायदेमंद हो सकता है।

Image Credits: Adobe Stock

कमरदर्द में आराम

Image Credits: Adobe Stock

अगर आप कमर दर्द से परेशान हो गई हैं तो सेमल का फूल आपके लिए बेहद फायदेमंद हो सकता है। ये दर्द में आपकी पेनकिलर लेने की आदत को बंद करा देगा। सेमल के फूल की सब्जी कमरदर्द में के लिए फायदेमंद होती है इसे खाने से आपको राहत मिलेगी।

Image Credits: Adobe Stock

खून साफ करे

Image Credits: Adobe Stock

सेमल का फूल नेचुरल तरह से ब्लड को प्यूरीफायर करता है। सेमल के फूल, फल या पत्ती को किसी भी तरह में आप रोजाना इसे अपनी डाइट में शामिल करें, तो ये खून से जुड़ी तमाम समस्याओं के लिए बेहद फायदेमंद होता है। ये शरीर से विषाक्त पदार्थ को बाहर निकाल कर खून की सफाई करता हैं।

Image Credits: Adobe Stock

त्वचा के लिए फायदेमंद

Image Credits: Adobe Stock

इसमें एंटी एजिंग गुण पाए जाते हैं, जो उम्र बढ़ने के कारण त्वचा पर दिखने वाली झुर्रियों को कम करने में मदद करते हैं। इसके साथ ही ये  मुंहासे से राहत दिलाने में और इसमें पाए जाने वाले एंटीमाइक्रोबियल्स गुण फोड़े और चिकन पॉक्स जैसी समस्याओं में राहत दिला सकते है।

Image Credits: Adobe Stock