By Anjali Kumari
Published Feb 12, 2025

Healthshots

इस वैलेंटाइन डेट पर परफेक्ट दिखना चाहती हैं, तो आजमाएं ये 5 स्टेप रोज फेशियल

वैलेंटाइन डेट पर जाने के लिए बेहद एक्साइटेड हैं, पर त्वचा आपका साथ नहीं दे रही! तो चिंता न करें गुलाब को केवल प्यार का इजहार करने के लिए इस्तेमाल नहीं किया जाता, ये आपकी त्वचा के लिए भी बेहद कारगर साबित हो सकती है। इसमें कई महत्वपूर्ण प्रॉपर्टीज पाई जाती हैं, जो आपकी स्किन के लिए कमाल कर सकती हैं। तो फिर बिना बिना देर किए, जानते हैं, रोज फेशियल के कुछ महत्वपूर्ण स्टेप्स। 

Image Credits: Adobe Stock

स्टेप 1: स्टीम

Image Credits: Adobe Stock

स्टीम लेने के लिए आधा बॉल पानी को अच्छी तरह से बॉयल होने दें। फिर इसमें रोज एसेंशियल ऑयल की 4 से 6 बूंदे मिलाएं। यदि एसेंशियल ऑयल नहीं है, तो गुलाब के ताजे पत्तों को हल्का क्रश कर लें और पानी मे डाल दें। फिर टॉवल से त्वचा को कवर करें और 5 से 7 मिनट तक स्टीम लें।

Image Credits: Adobe Stock

स्टेप 2: क्लींजिंग

Image Credits: Adobe Stock

गुलाब की 5 से 6 ताजा पत्तियों को अच्छी तरह से क्रश कर लें। इसमें 1 चम्मच दूध डालें और दोनों को एक साथ अच्छी तरह मिला लें। फिर इसे स्किन पर लगाएं और 5 मिनट तक अपनी उंगलियों की मदद से सर्कुलर मोशन में त्वचा को क्लीन करें। फिर कॉटन को गुलाब जल में डुबाएं और स्किन को पोछ लें।

Image Credits: Adobe Stock

स्टेप 3: फेस स्क्रब

Image Credits: Adobe Stock

सबसे पहले 10 से 12 गुलाब की ताजी पंखुड़ियों को अच्छी तरह से क्रश कर लें। इसमें चम्मच दरदरी पिसी हुई चीनी और चम्मच गुलाब जल ऐड करें। फिर बादाम से बने पेस्ट और मिल्क क्रीम को डालकर सभी को मिला लें। 5 से 7 मिनट तक सर्कुलर मोशन में स्किन को स्क्रब करें। फिर कॉटन को गुलाब जल में डुबोकर स्किन को साफ करें।

Image Credits: Adobe Stock

स्टेप 4: मसाज करें

Image Credits: Adobe Stock

15 से 20 गुलाब की पंखुड़ियों में गुलाब जल मिलाएं और इसे पीस लें। गुलाब की पंखुड़ियों के पेस्ट में एक चम्मच शहद और विटामिन ई की एक कैप्सूल मिला लें। अब त्वचा को सर्कुलर मोशन में 5 मिनट तक मसाज करें। आखिर में हल्के गुनगुने पानी से त्वचा को साफ कर लें।

Image Credits: Adobe Stock

स्टेप 5: रोज फेस मास्क

Image Credits: Adobe Stock

15 से 20 गुलाब की पंखुड़ियों में गुलाब जल मिलाएं और इसे पीस कर पेस्ट तैयार करें। अब इस पेस्ट में एक चम्मच चंदन पाउडर मिलाएं। कंसिस्टेंसी को सामान्य रखने के गुलाब जल ऐड करें। इस फेस पैक को अपने चेहरे एवं गर्दन पर अप्लाई करें और 15 से 20 मिनट तक लगा हुआ छोड़ दें। आखिर में हल्के गुनगुने पानी से त्वचा को साफ कर लें।

Image Credits: Adobe Stock