By Jyoti Sohi
Published Aug 07, 2024

Healthshots

तनाव, थकान या डिहाइड्रेशन से हो रहा है सिरदर्द, तो ये क्विक टिप्स दे सकते हैं आपको राहत

कभी-कभी व्रत-उपवास के दौरान, विशेष अवसरों पर या काम के ज्यादा दबाव के कारण अचानक सिर दर्द हो सकता है। ये कुछ ऐसे सामान्य मौके हैं, जब ज्यादातर लोगों को यह समझ नहीं आता कि वे इसके लिए दवा लें या आराम करें। हालांकि सिर दर्द के कई कारण हो सकते हैं। इनमें सबसे बड़ा कारण तनाव और पाचन संबंधी समस्याएं हैं। मगर सिर दर्द किसी भी तरह का हो, उसे झेलने से बेहतर है कुछ घरेलू उपाय किए जाएं। ताकि  आप अपने दिन, काम और उत्सवों को ज्यादा बेहतर तरीके से एन्जॉय कर पाएं। 

Image Credits: Adobe Stock

क्यों बढ़ता है सिरदर्द

Image Credits: Adobe Stock

सिरदर्द एक आम समस्या है। तेज़ रोशनी, साउंड और फूड सेंसिटीविटी भी कुछ लोगों में सिर दर्द बढ़ा देती हैं। जबकि कुछ लोग तब ज्यादा सिर दर्द का सामना करते हैं, जब वे तनाव में होते हैं या प्रेशर में होते हैं।  मगर हल्के से तेज़ दर्द में बदलने वाला सिरदर्द माइग्रेन का भी संकेत हो सकता है। इसलिए दर्द का कारण समझकर ही उसके उपचार के उपाय किए जा सकते हैं। 

Image Credits: Adobe Stock

शरीर को हाइड्रेट रखें

Image Credits: Adobe Stock

ज्यादातर लोग जब व्यस्त होते हैं तो खाना-पीना तक भूल जाते हैं। शरीर में पानी की कमी से ब्रेन में कॉन्ट्रैक्शन यानि संकुचन बढ़ने लगता है, जिससे नर्वस पर प्रेशर बढ़ जाता है। जो सिरदर्द का कारण बनता है। घूंट-घूंट कर पानी पीने से ब्रेन में ऑक्सीजन का फ्लो मेंटेन रहता है और शरीर को डिहाइड्रेशन से बचाया जा सकता है।

Image Credits: Adobe Stock

सिर की मालिश करें 

Image Credits: Adobe Stock

जब तनाव के कारण सिर दर्द हो रहा हो तो यह उपचार काम आ सकता है। अमेरिकन मसाज थेरेपी एसोसिएशन के अनुसार डीप टिशू मसाज और एक्यूप्रेशर की मदद से सिर की मांसपेशियां रिलैक्स हो जाती हैं और दर्द कम होने लगता है। किसी भी घरेलू तेल से अपने सिर की मालिश करें और दर्द से राहत पाएं। 

Image Credits: Adobe Stock

सिर नहाएं 

Image Credits: Adobe Stock

नहाना एक रिलैक्सिंग थेरेपी है। थकान, तनाव, गर्मी की वजह से होने वाले सिरदर्द में यह काम कर सकता है। जब आप सिर से पानी डालकर नहाते हैं, तो इससे मसल्स रिलैक्स होती हैं और सिरदर्द अपने आप कम होने लगता है। बाथ टब में किसी एसेंशियल ऑयल की बूंदें डालकर कुछ देर बैठना भी रिलैक्सिंग हो सकता है। 

Image Credits: Adobe Stock

हॉट और कोल्ड कंप्रैस की मदद लें

Image Credits: Adobe Stock

दर्द से राहत पाने के लिए गर्दन और माथे पर बर्फ या हॉट वॉटर बॉटल से कोल्ड या हॉट क्रपैंस लें। माथे पर कपड़े में लपेटकर बर्फ की सिकाई करने से मसल्स को राहत मिलती है और दर्द को दूर किया जा सकता है। वहीं गर्दन के पिछले हिस्से पर सिकाई करना भी फायदेमंद साबित होता है।

Image Credits: Adobe Stock

ब्रीदिंग एक्सरसाइज़ करें

Image Credits: Adobe Stock

सिर को आराम देने के लिए ब्रीदिंग एक्सरसाइज़ की मदद लें। इससे शरीर में ऑक्सीजऩ का फ्लो उचित बना रहता है और मेंटल हेल्थ बूस्ट होती है। शरीर के स्टेमिना के अनुसार ही एक्सरसाइज़ करे। इससे दर्द की समस्या हल होने लगती है। साथ ही शरीर को पॉल्यूटेंटस के प्रभाव से भी मुक्त रखने में मदद मिलती है। 

Image Credits: Adobe Stock

कैसे रखें अपना ख्याल

Image Credits: Adobe Stock

सिरदर्द की समस्या को हल करने के लिए पौष्टिक आहार खाएं और पूरी नींद लें। इससे शरीर के मसल्स रिलैक्स और हेल्दी रहते हैं। इसके अलावा ज्यादा मात्रा में कैफीन और अल्कोहल के इनटेक से भी बचें। इससे डिहाइड्रेशन की समस्या बढ़ने लगती है।

Image Credits: Adobe Stock

डॉक्टर से चैकअप कब करवाएं

Image Credits: Adobe Stock

तेज सिरदर्द के अलावा बढ़ने वाली घबराहट और धुंधलापन इस समस्या को बढ़ा सकता है। लगातार सिरदर्द बढ़ने पर डॉक्टरी जांच अवश्य करवाएं और डॉक्टर द्वारा बताई दवाओं का सेवन अवश्य करें। इससे सिरदर्द को रेगुलेट करने में मदद मिलती है। 

Image Credits: Adobe Stock
एंटी एजिंग है नारियल का दूध, नियमित इस्तेमाल से आ जाएगा दुल्हन जैसा निखार ऐप डाउनलोड