Healthshots

By Jyoti Sohi

Published Dec 31, 2023

Plum oil benefits: सर्दी के मौसम में प्लम ऑयल इस तरह रखेगा त्वचा का ख्याल, जानें इसके फायदे

पोषक तत्वों से भरपूर प्लम ऑयल सर्दियों में त्वचा का ख्याल रखने का आसान उपाय है। इस एंटी एजिंग एजेंट की मदद से त्वचा संबधी समस्याओं को दूर किया जा सकता है। विटामिन सी से भरपूर प्लम ऑयल को स्किन केयर रूटीन में शामिल करने से कोलेजन बूस्ट होता है। आइए जानते हैं इसके अन्य फायदे।

Image Credits : Shutterstock

एंटीऑक्सीडेंटस से भरपूर प्लम ऑयल को अपने मेकअप रूटीन में शामिल करने से त्वचा को सन डैमेज की समस्या से मुक्ति मिल जाती है। कुछ बूंद प्लम ऑयल को चेहरे पर लगाने से चेहरे पर होने वाले दाग धब्बों और पिगमेंटेशन की समस्या हल होने लगती है।

Image Credits : Shutterstock

यूवी किरणों के प्रभाव से रखे मुक्त

हेल्दी और क्लीयर स्किन पाने के लिए प्लम ऑयल का प्रयोग फायदेमंद साबित होता है। इसे चेहरे पर अप्लाई करने से त्वचा की नमी बरकरार रहती है और लचीलापन भी बढ़ने लगता है। इसमें मौजूद ओमेगा 3 फैटी एसिड से डेड स्किन सेल की समस्या खत्म हो जाती है।

Image Credits : Shutterstock

त्वचा को रखे हाइड्रेट

उम्र के साथ त्वचा में कोलेजन की मात्रा कम होने लगती है, जो त्वचा का लचीलापन कम करने लगती है। एजिंग साइंस से बचने के लिए प्लम ऑयल से चेहरे की मसाज करें। इसमें मौजूद विटामिन सी त्वचा की रंग को निखारता है और स्किन इलास्टिसिटी मेंटेन रखता है।

Image Credits : Shutterstock

कोलेजन के स्तर को बढ़ाए

सर्दी के मौसम में बढ़ने वाले रूखेपन को दूर करने के लिए प्लम ऑयल को नहाने के बाद चेहरे और गर्दन पर लगाएं। इससे स्किन में फ्रेशनेस बनी रहती है। त्वचा डीप मॉइश्चराइज़ हो जाती है और चेहरा मुलायम लगने लगता है।

Image Credits : Shutterstock

रूखेपन की समस्या से राहत

प्लम ऑयल को नियमित तौर पर चेहरे पर लगाने से समय से पहले दिखने वाले एजिंग साइंस की समस्या हल होने लगती है। इसे लगाने से त्वचा मुलायम होने लगती है, जिससे फाइन लाइंस कम हो जाती है। सर्दी के मौसम में रूखी त्वचा को हेल्दी रखने के लिए रात को सोने से पहले प्लम ऑयल को चेहरे पर लगा लें।

Image Credits : Shutterstock

एंटी एजिंग एजेंट

चेहरे पर मौजूद अतिरिक्त ऑयल और डस्ट के चलते आपन पोर्स में ब्लैक हेड्स की समस्या बढ़ने लगती है। जो मुहांसों की ही पहली स्टेज है। इस समस्या से बचने के लिए चेहरे को वॉश करने के बाद प्लम ऑयल की कुछ बूंद चेहरे पर लगाएं। इससे ओपन पोर्स संकुचित होने लगते हैं, जिससे मुहांसों  की समस्या हल हो जाती है।

Image Credits : Shutterstock

ब्लैक हेड्स होंगे दूर

सर्दियों के मौसम में रूखी त्वचा की समस्या से निपटने के लिए चेहरे पर कुछ बूंद प्लम ऑयल से मसाज करें। मेकअप अप्लाई करने से पहले इसे चेहरे पर लगाने से स्किन मुलायम और ग्लोई रहती है। क्विक एबज़ार्बिंग प्रापटीज़ से भरपूर इस तेल में विटामिन सी भरपूर मात्रा में पाया जाता है, जो त्वचा को फ्री रेडिकल्स की समस्या से बचाता है।

Image Credits : Shutterstock

त्वचा का ग्लो रहे बरकरार