By Jyoti Sohi
Published Dec 09, 2024
बदलते दौर में बच्चों की परवरिश एक चुनौती की तरह होती जा रही है। चुनौती ऐसी जहाँ टेक्नोलॉजी पेरेंट्स की मुसीबत है। इंटरनेट से लेकर फोन तक-- यह सब बच्चों को एक अलग दिशा में ले जा रहे हैं। ऐसी दुनिया मे जहाँ के कंटेंट पर हमारा कोई कंट्रोल नहीं। जहाँ कौन सी बात ऐब है और कौन सी आदत अच्छी, कुछ पता नहीं। इस दुनिया मे पैरेंटिंग टफ काम है। आज हम आपके लिए कुछ ऐसे टिप्स ले कर हाज़िर हुए हैं।
बच्चों को भरपूर प्यार दें
प्यार एक ऐसी शय है जिससे शुष्क पौधा भी हरा हो सकता है। बच्चों को भी उसी की ज़रूरत है। बच्चों को हमेशा प्यार दें ताकि बड़े हो कर वह भी समाज मे प्यार और संवेदनशीलता फैला सकें।
गलतियों के लिए माफी मांगें
सिर्फ़ बच्चे ही नहीं, बड़े भी अपनी ग़लतियों के लिए माफी मांगें। यह एक बेहतर पेरेंटिंग का तरीक़ा है क्योंकि बच्चे वो नहीं करते जो आप कहते हैं। बच्चे वो करते हैं, जो आप करते हैं। तो आप भी वह करें जो बच्चों से आपकी अपेक्षा है।
व्यवहार में शालीनता लाएं
बच्चों के सामने ख़ुद भी सलीक़ा बरतें। असभ्यता और गालियां वैसे तो नहीं ही करने की चीज़ है, लेकिन अगर इस तरह की हरक़त करते हों तो बच्चों को इससे बचाएं। बच्चों के सामने ऐसी कोई भी असभ्यता न करें, जिसे आप बच्चों को करते नहीं देखना चाहते।
छोटे–छोटे काम करना सिखाएं
बच्चों को आत्मनिर्भर होना सिखाएं। छोटे-छोटे काम जो उनके हैं,उनको करने के लिए उन्हें प्रेरित करें। ताकि बड़े हो कर वह किसी और पर निर्भर ना बने। अपना कमरा साफ करना हो, कुकिंग में मदद करना हो या अपने मोजे धोना, इन छोटी–छोटी चीजों से उन्हें काम के प्रति जिम्मेदार बनाएं।
उन्हें स्वतंत्रता का माहौल दें
स्वतंत्रता का माहौल दें। उनके जीवन में ग़ैरज़रूरी हस्तक्षेप ना करें। उनके मानसिक स्वास्थ्य के लिए यह ज़रूरी है। एक इंडिविजुअल के तौर पर बच्चों को भी उतनी ही प्राइवेसी चाहिए जितनी ज़रूरत आपको है। एक अच्छे पेरेंट बनना चाहते हैं तो इस बात का ध्यान रखना चाहिए।
अनुशासन भी है जरूरी
देखभाल बच्चों के लिए ज़रूरी है। स्वतंत्रता के साथ यह बिल्कुल नहीं भूलना है कि वे बच्चे हैं और उन्होंने दुनिया कम देखी है। उनको उस अनुसार तैयार करना भी पैरेंटिंग का हिस्सा है। स्वतंत्रता का ये कतई मतलब नहीं कि बच्चों के जीवन में अनुशासन ना हो। वक्त पर खाना,वक्त पर सोना--यह सब बच्चों को सिखाना बहुत ज़रूरी है।
इन 4 विटामिनों की कमी हो सकती है हेयरलॉस के लिए जिम्मेदार, इन फूड्स को करें अपने आहार में शामिल