Healthshots

By Kartikey Hastinapuri

Published Sep 09, 2023

इन 8 फूड्स में हरगिज न शामिल करें नींबू, सेहत बिगाड़ सकते हैं ये बैड फूड कॉम्बिनेशन

हमारे खाने में अपनी खटास से ज़ायका बढ़ाने वाले नींबू को कौन नहीं जानता। स्वाद में नींबू जितना खट्टा होता है उतने ही मीठे यानी उतने ही अच्छे उसके स्वास्थ्य लाभ होते हैं। लेकिन, तमाम खूबियों वाले इस नींबू को अगर आज कुछ चीज़ों से साथ सेवन करते है, तो ये आपकी सेहत के लिए काफी खतरनाक भी हो सकता है। आइये जानते हैं, वो कौनसी चीज़ें हैं, जिनका सेवन नींबू के साथ नहीं करना चाहिए।

Image Credits: AdobeStock

नींबू और दूध को साथ में खाने से उनमें मौजूद एसिड एक आपसी प्रतिक्रिया कर सकता है और आपकी पाचन क्षमता को प्रभावित करता है। अगर आपको इन दोनों का सेवन करना है तो आप इन्हें थोड़े-थोड़े समय के अंतराल पर लें सकते हैं।

Image Credits: AdobeStock

दूध

वैसे तो नींबू और खीरे को एकसाथ खाने की कोई विशेष मनाही नहीं है, और इसका सामान्यत: कोई समस्या नहीं होती है। लेकिन यह आपके व्यक्तिगत पसंद और पाचन प्रणाली के साथ संबंधित होता है।

Image Credits: AdobeStock

खीरा

नींबू और दही को साथ में खाने से यह पाचन समस्याओं का कारण बन सकता है, क्योंकि दोनों के एकसाथ सेवन से एसिडिटी की समस्या होती है।

Image Credits: AdobeStock

दही

नींबू और अदरक को साथ में खाने से यह पाचन समस्याओं का कारण बन सकता है, क्योंकि अदरक की तासीर गरम होती है तो वहीं नींबू की तासीर ठंडी होती है। इनके एकसाथ मिश्रण में तमाम स्वास्थ्य संबंधी समस्या हो सकती है।

Image Credits: AdobeStock

अदरक

नींबू और दालचीनी को कभी भी एक साथ नहीं खाना चाहिए क्योंकि इस मिश्रण को खाने से ब्लड प्रेशर की संभावना हो सकती है, क्योंकि यह दोनों ब्लड प्रेशर को कम करने के लिए प्रयोग होते हैं।

Image Credits: AdobeStock

दालचीनी

अक्सर जब भी हम सलाद खाते है तो उसमें टमाटर और नींबू तो होता ही है। लेकिन नींबू के साथ टमाटर का सेवन करने से किडनी स्टोन बनने की संभावना हो सकती है, क्योंकि इन दोनों में ओक्सैलिक एसिड होता है, जो किडनी स्टोन्स के कारण बढ़ सकता है।

Image Credits: AdobeStock

टमाटर

नींबू और पपीते को कभी भी एक साथ नहीं खाना चाहिए क्योंकि इसके सेवन से अनीमिया की समस्या हो सकती है। इसके साथ ही व्यक्ति के शरीर में हीमोग्लोबिन की मात्रा भी कम हो सकती है।

Image Credits: AdobeStock

पपीता

अधिक मात्रा में आम और नींबू का सेवन करने से पेट में गैस, एसिडिटी, या पेट दर्द की समस्या हो सकती है। इसके साथ ही आम और नींबू का अधिक सेवन करने से दांतों में समस्या हो सकती है, क्योंकि नींबू में एसिड होता है जो दांतों के खराब होने के संकेत हो सकते हैं।

Image Credits: AdobeStock

आम

ध्यान दें कि ये अलग-अलग व्यक्तियों में इसके प्रभाव सकते हैं। ऐसा कई बार देखा जाता है कि कुछ व्यक्तियों को यह खाने से कुछ नहीं होता, बल्कि अन्यों को इससे समस्या होने लगती है। इनके प्रभाव व्यक्तिगत रूप और प्रकृति के आधार पर बदल सकते हैं, इसलिए यदि आपको किसी प्रकार की समस्या है तो आप डॉक्टर से संपर्क करें।

Image Credits: AdobeStock

वेट लॉस का जांचा-परखा नुस्खा है नींबू, जानिए यह कैसे काम करता है

Image Credits: AdobeStock