Healthshots

By Jyoti Sohi

Published Dec 30, 2023

Winter travelling tips : नए साल पर ले रही हैं बर्फबारी का आनंद, तो सेफ्टी टिप्स को न करें इग्नोर

बर्फीली हवाओं का आनंद उठाने के लिए लोग सर्दी के मौसम में घूमने के लिए निकलते हैं। दरअसल, ये मौसम होता है, जब कई इलाकों में बर्फबारी बढ़ने लगती है। अगर आप भी सर्दी के मौसम में यात्रा करने की तैयारी कर रही हैं, तो इन विंटर ट्रैवेलिंग टिप्स को फॉलो करना न भूलें।

Image Credits : Shutterstock

बर्फीली जगहों पर जाने से पहले वहां के तापमान के बारे में जानकारी जुटा लेना बेहद ज़रूरी है। इससे आप बर्फीले तुफानों की चपेट में आने से बच सकते हैं। इसके अलावा उस स्थान का मौसम किन महीनों में ज्यादा खराब और कब सामान्य बना रहेगा इसके बारे में जानकर ही प्लानिंग करें।

Image Credits : Shutterstock

मौसम के बारे में जानकारी एकत्रित करें

अगर आप रोड मार्ग से जाने की तैयारी कर रहे हैं, तो बर्फीली वादियों में किसी भी प्रकार की अप्रिय घटना से बचने के लिए सही सड़क या रास्ते का चयन करें। खराब मौसम के कारण बदलने वाली परिस्थितियों के मद्देनज़र वैकल्पिक रास्तों की भी जांच करना न भूलें।

Image Credits : Shutterstock

रास्ते की पूरी जांच करें

पहाड़ों का मौसम तुरंत प्रभाव से बदलने लगता है। वेदर चेंज सेहत के लिए नुकसानदायक हो सकता है। ऐसे में बर्फीली जगहों पर घूमते व स्कीइंग करने के दौरान परतों में कपड़े पहनना न भूलें। इससे शरीर के अंदर गर्माहट बनी रहती है और मौसम के प्रभाव से बच पाते है।

Image Credits : Shutterstock

कपड़े हमेशा लेयर्स में पहनें

चाहे मौसम कैसा भी हो, शरीर को डिटॉक्स करने और मौसमी संक्रमण से बचने के लिए वॉटर इनटेक कम न करें। इससे शरीर में निर्जलीकरण की समसरू बढ़ने लगती हैं। पानी को नियमित तौर पर पीएं। इससे शरीर हाइड्रेटरहता है और त्वचा का ग्लो भी बरकरार रहता है।

Image Credits : Shutterstock

खुद को हाइड्रेटेड रखें

ऊंचाई पर पहुंचने के बाद यूवी किरणों का प्रभाव बढ जाता है। ऐसे में स्किन को सन डैमेज से बचाने के लिए सनस्क्रीन को चेहरे और लिप बाम को होंठों पर अप्लाई करें। इससे त्वचा का रूखापन कम होने लगता है। साथ ही टैनिंग की समस्या से भी मुक्ति मिल जाती है।

Image Credits : Shutterstock

सनस्क्रीन का उपयोग करें

कड़ाके की ठंड पड़ने के अलावा पहाड़ों पर अचानक बरसात का होना भी सामान्य है। ऐसे में खुद को गीले होने से बचाने के लिए रेनकोट अपने साथ रखें। बर्फीले मौसम में शरीर के गीला होने पर हाइपोथर्मिया या कोल्ड बाइट का जोखिम बढ़ जाता है। ऐसे में सूखे कपड़े और जुराबें पहनकर रखें।

Image Credits : Shutterstock

पानी या बर्फ में भीगने से बचें