Healthshots

By Kartikey Hastinapuri

Published Sep 10, 2023

'ब्लाइंड डेट' पर जा रहीं हैं, तो इन 'सेफ्टी टिप्स' को साथ लेकर चलें

युवाओं के बीच ऑनलाइन डेंटिंग का ट्रेंड बढ़ रहा है। पर इसके बावजूद आमने-सामने मिलने की कशिश बनी रहती है। ऑनलाइन डेंटिंग के बाद जब आप किसी अजनबी से पहली बार मिल रही होती हैं, तो उसे ब्लाइंड डेट कहा जाता है। ब्लाइंड डेट आपके अनुभवों का खराब न करे इसलिए सेफ्टी टिप्स को फॉलो करना जरूरी है।

Image Credits: AdobeStock

पहली बार मिलने पर कभी भी व्यक्तिगत या अनजाने स्थानों पर न जाएं । कोशिश करें कि आप उनसे किसी सार्वजनिक जगह जैसे किसी कैफे, रेस्टोरेंट या पार्क में या किसी ऐसी जगह पर मिलें जहां काफी लोग हो।

Image Credits: AdobeStock

सार्वजनिक स्थल पर मिलें

खुद की सुरक्षा खुद के हाथ ही होती है। इसलिए कोशिश करें कि आप जब भी उनसे मिलने का प्लान बनाएं तो खुद जगह चुने और अपने मेल पार्टनर को उस जगह बुलाएं। ऐसा करने से आप खुद में काफी सुरक्षित महसूस करेंगी।

Image Credits: AdobeStock

खुद चुनें मिलने की जगह

जब भी आप ब्लाइंड डेट पर जाएं तब अपने साथ एक सेल्फ-डिफेंस टूल जरूर रख लें। किसी अनहोनी के वक़्त इस तरह की चीज़े बहुत काम आती है।

Image Credits: AdobeStock

अपने साथ रखें सेल्फ-डिफेंस टूल्स

आपकी व्यक्तिगत सुरक्षा के लिए सजग रहना महत्वपूर्ण है। अगर आपको कुछ अप्रिय लगे या आपको अनकम्फर्टेबल महसूस हो तो वहाँ से जल्दी बाहर निकल जाएं।

Image Credits: AdobeStock

सजग रहें

जब आप किसी कैफे या ऐसी जगह जातें है जहां खाने-पीने का इंतजाम होता है तो हमेशा ध्यान रखें कि कोई आपके ड्रिंक या खाने में कुछ मिलाने की कोशिश नहीं कर रहा है।

Image Credits: AdobeStock

पीने और खाने की सावधानी

ऑनलाइन डेटिंग में अक्सर लोग चैटिंग के माध्यम से ही बात करना पसंद करते है। इसलिए जब भी आप मिलने का प्लान बनाएं तो सबसे पहले, ऑनलाइन वीडियो चैट करके ये कन्फर्म कर लें कि जिस व्यक्ति की फोटो लगी है, असल में वही व्यक्ति है या कोई और आपको गुमराह कर रहा है।

Image Credits: AdobeStock

वीडियो चैट या फोन कॉल्स

आजकल ऑनलाइन फ्रॉड होने के चांसेस काफी बढ़ गए है। कई लोग कुछ अन्य लोग की जानकारी ले के फ़र्ज़ी अकाउंट बना लेते है। इसलिए अन्य सोशल मीडिया साइट्स से या किन्ही अन्य तरह से व्यक्ति की आइडेंटिटी कन्फर्म करें। उसके बाद ही मिलने जाएं।

Image Credits: AdobeStock

कन्फर्म करें आइडेंटिटी

जब भी आप पहली बार डेट पर जाएं,  तो हमेशा अपने वाहन का प्रयोग करें। जब तक आपको सामने वाले व्यक्ति पर पूरा विशवास न हो, तब तक उनके वाहन में ना जाएं और न ही उन्हें घर छोड़ने के लिए कहें।

Image Credits: AdobeStock

अपने या सार्वजनिक वाहन का प्रयोग करें

जब तक आपको व्यक्ति पर पूरी तरह विश्वास न हो जाएं तब तक निजी जानकारियां शेयर न करें। सबसे पहले आप व्यक्ति को अच्छी तरह जान लें और अगर आपको वो व्यक्ति भरोसेमंद लगें, तब ही पर्सनल बाते बताएं अन्यथा कुछ और बात ही करें।

Image Credits: AdobeStock

न शेयर करें निजी जानकारियां

डेटिंग और रिलेशनशिप में जानिए बेज फ्लैग के बारे में, जिन पर ध्यान दिए जाने की है जरूरत

Image Credits: AdobeStock