Healthshots
By Kartikey Hastinapuri
Published Sep 10, 2023
पहली बार मिलने पर कभी भी व्यक्तिगत या अनजाने स्थानों पर न जाएं । कोशिश करें कि आप उनसे किसी सार्वजनिक जगह जैसे किसी कैफे, रेस्टोरेंट या पार्क में या किसी ऐसी जगह पर मिलें जहां काफी लोग हो।
खुद की सुरक्षा खुद के हाथ ही होती है। इसलिए कोशिश करें कि आप जब भी उनसे मिलने का प्लान बनाएं तो खुद जगह चुने और अपने मेल पार्टनर को उस जगह बुलाएं। ऐसा करने से आप खुद में काफी सुरक्षित महसूस करेंगी।
जब भी आप ब्लाइंड डेट पर जाएं तब अपने साथ एक सेल्फ-डिफेंस टूल जरूर रख लें। किसी अनहोनी के वक़्त इस तरह की चीज़े बहुत काम आती है।
आपकी व्यक्तिगत सुरक्षा के लिए सजग रहना महत्वपूर्ण है। अगर आपको कुछ अप्रिय लगे या आपको अनकम्फर्टेबल महसूस हो तो वहाँ से जल्दी बाहर निकल जाएं।
जब आप किसी कैफे या ऐसी जगह जातें है जहां खाने-पीने का इंतजाम होता है तो हमेशा ध्यान रखें कि कोई आपके ड्रिंक या खाने में कुछ मिलाने की कोशिश नहीं कर रहा है।
ऑनलाइन डेटिंग में अक्सर लोग चैटिंग के माध्यम से ही बात करना पसंद करते है। इसलिए जब भी आप मिलने का प्लान बनाएं तो सबसे पहले, ऑनलाइन वीडियो चैट करके ये कन्फर्म कर लें कि जिस व्यक्ति की फोटो लगी है, असल में वही व्यक्ति है या कोई और आपको गुमराह कर रहा है।
आजकल ऑनलाइन फ्रॉड होने के चांसेस काफी बढ़ गए है। कई लोग कुछ अन्य लोग की जानकारी ले के फ़र्ज़ी अकाउंट बना लेते है। इसलिए अन्य सोशल मीडिया साइट्स से या किन्ही अन्य तरह से व्यक्ति की आइडेंटिटी कन्फर्म करें। उसके बाद ही मिलने जाएं।
जब भी आप पहली बार डेट पर जाएं, तो हमेशा अपने वाहन का प्रयोग करें। जब तक आपको सामने वाले व्यक्ति पर पूरा विशवास न हो, तब तक उनके वाहन में ना जाएं और न ही उन्हें घर छोड़ने के लिए कहें।
जब तक आपको व्यक्ति पर पूरी तरह विश्वास न हो जाएं तब तक निजी जानकारियां शेयर न करें। सबसे पहले आप व्यक्ति को अच्छी तरह जान लें और अगर आपको वो व्यक्ति भरोसेमंद लगें, तब ही पर्सनल बाते बताएं अन्यथा कुछ और बात ही करें।