By Jyoti Sohi
Published Mar 28, 2025

Healthshots

Nerve Damage: ज्यादा पसीना आना और तेज सिर दर्द हो सकता है नर्व डैमेज का संकेत, हरगिज न करें इग्नोर 

दिनों दिन जीवन में बढ़ने वाली व्यस्तता के कारण अधिकतर लोग सिर दर्द, झनझनाहट और ऐंठन ऐसे लक्षणों  को गंभीरता से नहीं लेते हैं। इसके चलते नर्वस सिस्टम में खराबी बढ़ने लगती है, जिसका असर मस्तिष्क, रीढ़ की हड्डी और मासंपशियों पर दिखने लगता है। इसमें कोई दोराय नहीं कि हमारा शरीर सभी गतिविधियों के लिए नर्वस सिस्टम पर निर्भर रहता है। जानते है, नर्व डैमेज के कुछ संकेत। 

Image Credits: Adobe Stock

अचानक और तेज सिर दर्द 

Image Credits: Adobe Stock

अचानक से सिर मे तेज़ दर्द नर्व डैमेज की ओर इशारा करता है। सिरदर्द के साथ चक्कर आना और बेहोशी महसूस होना नर्वस सिस्टम में आने वाले बदलावों की ओर इशारा करता है। इसके चलते शरीर में संतुलन बनाए रखना मुश्किल हो जाता है। बार बार इस समस्या से ग्रस्त होने पर डॉक्टर से संपर्क करें।     

Image Credits: Adobe Stock

शरीर का तालमेल नहीं बैठा पाना

Image Credits: Adobe Stock

शरीर में संतुलन को बरकरार रखने के लिए के सभी अंगों के साथ तालमेल बैठाने के लिए मस्तिष्क की नसों का सही तरह से काम करना आवश्यक है। ऐसे में सीधा खड़े होने या खड़े होकर चलने और किसी चीज़ को उठाने में तकलीफ का सामना करना पड़ता है। ये चीजें नर्व डैमेज को दर्शाती हैं। 

Image Credits: Adobe Stock

हाथ–पैर सुन्न हो जाना 

Image Credits: Adobe Stock

कभी टांगों, कभी हाथों और कभी पैर के सुन्नता बढ़ने लगती है। इससे चुभन महसूस होती है और झनझनाहट का भी सामना करना पड़ता है। इससे नर्व में बढ़ने वाली कमज़ोरी का संकेत मिलता है। देर तक बैठने से सुन्नता बढ़ने लगती है। नर्व की बेहतरीन फंक्शनिंग के लिए इन लक्षणों को नज़रअंदाज़ करने से बचना चाहिए।

Image Credits: Adobe Stock

देखने में तकलीफ बढ़ना

Image Credits: Adobe Stock

ऐसी स्थिति में कुछ लोगों को वीजुअल ब्लैक आउट और वीजुअल डिस्टर्बेंस का सामना करना पड़ता है, जो नर्व डैमेज का लक्षण है। इसे न्यूरोलॉजिकल डिसऑर्डर भी कहा जाता है। ऐसे में अधिकतर लोगों की आंखों के आगे अंधेरा छाने लगता है और डबल विजुअल दिखने लगते हैं। 

Image Credits: Adobe Stock

अधिक पसीना आना

Image Credits: Adobe Stock

नर्व डैमेज में स्वैटिंग की समस्या का सामना करना पड़ता है। इससे ग्रस्त व्यक्ति को बार बार और ज्यादा पसीना आने लगता है। इसके चलते हाथों, चेहरे, अंडरआर्म और पैरों के तलवों पर पसीने की समस्या बनी रहती है। ऐसे लोगों में तनाव का स्तर भी बढ़ने लगता है।

Image Credits: Adobe Stock