इन फूड्स के साथ पानी पीना हो सकता है खतरनाक, हरगिज न करें गलती
मूंगफली खाने के तुरंत बाद भूल कर भी न पियें पानी
Image Credits : Pixabay
मूंगफली में भरपूर मात्रा में तेल मौजूद होता है। ऐसे में इसे खाने के तुरंत बाद पानी पिने से फूड पाइप में फैट जमा होने की संभावना बनी रहती है। जो आपके कफ और गले की खराश का कारण बन सकता है।
Image Credits : Adobestock
खट्टे फल खाकर तुरंत पानी पिने से हो सकता है डायरिया
Image Credits : Pixabay
खट्टे फल खाने के बाद भी पानी पीने की मनाही की जाती है। इसकी वजह है डायरिया। विशेषज्ञ मानते हैं कि विशेषतौर पर खट्टे फल खाने के तुरंत बाद अगर आप पानी पीते हैं तो यह डायरिया का कारण बन सकता है।
Image Credits : Adobestock
दूध पिने के तुरंत बाद पानी पीने से शरीर के पीएच लेवल पर पड़ता है असर
Image Credits : Pixabay
दूध पीकर तुरंत पानी पिने से पाचन क्रिया का पीएच वैल्यू असंतुलित हो जाता है। वहीं इस वजह से पेट में एसिड का स्तर कम होने लगता है। जो पाचन क्रिया के लिए बिल्कुल भी उचित नहीं है।
Image Credits : Adobestock
पेट के दर्द का कारण बन सकता है स्ट्रॉबेरी खा कर पानी पीना
Image Credits : Pixabay
फल में प्राकृतिक रूप से शुगर और ईस्ट मौजूद होते हैं। इन्हें खाने के तुरंत बाद पानी पीने से पेट में मौजूद एसिड डाइल्यूट हो जाती है। जिस वजह से कार्बन डाइऑक्साइड प्रोड्यूस होता है और यह गैस और एसिडिटी का कारण बनता है। साथ ही पेट में दर्द भी महसूस हो सकता है।
Image Credits : Pixabay
अनानास खाकर पानी पीने से ब्लड शुगर पर पड़ता है प्रभाव
Image Credits : Pixabay
किसी भी फल को खाने के बाद पानी पीने से पाचन प्रतिक्रिया धीमी हो जाती है। जिसकी वजह से कई खाद्य पदार्थ लंबे समय तक पेट में जमा रहते हैं। जो फैट में बदलने लगते हैं और शरीर में इंसुलिन की मात्रा भी बढ़ जाती है।