Healthshots

By Isha Gupta

Published Feb 09, 2023

National pizza day : इन 5 हेल्दी टॉपिंग्स के साथ अपने पिज्जा को बनाएं और भी हेल्दी

पिज्जा आखिर किसे पसंद नहीं होता? इसका क्रीमी टेस्ट किसी को भी अपना दीवाना बना सकता है। यहां हम बता रहे हैं ऐसी 5 टॉपिंग्स जो आपके पिज्जा को एक्स्ट्रा हेल्दी बनाने में मदद करेंगी।

Image Credits : Pexels

इम्युनिटी के लिए करें ऑलिव टॉपिंग

Image Credits : Pexels

आपके पिज्जा को हेल्दी डिश में बदलने के लिए ऑलिव बेस्ट ऑप्शन है। इसमें भरपूर मात्रा में एंटीऑक्सीडेंट होने के साथ विटामिन ई भी पाया जाता है। जो इम्यून सिस्टम के साथ स्किन को भी हेल्दी बनाए रखेगा।

Image Credits : Pexels

वेट मेंटेन रखेगा मशरूम

Image Credits : Pexels

पिज्जा को डाइट में शामिल करने के लिए मशरूम एक सुपरफूड साबित हो सकता है। इसमें कम कैलोरी होने के साथ फाइबर, प्रोटीन और एंटीओक्सीडेंट की अधिक मात्रा पायी जाती है। जो वेट मेंटेन रखने के साथ गट हेल्थ बेहतर बनाने में भी मदद करता है।

Image Credits : Pexels

आयरन का पॉवर बैंक है पालक

Image Credits : Pexels

पोषक तत्वों से भरपूर पालक पिज्जा टॉपिंग्स के लिए बेहतरीन ऑपशन है। इसमें कैरोटीनॉयड, विटामिन सी, विटामिन के, फोलिक एसिड, कैल्शियम के साथ आयरन की भी भरपूर मात्रा पायी गई है।

Image Credits : Pexels

बॉडी डिटॉक्स करेगा बेसिल पिज्जा

Image Credits : Pexels

बेसिल में एंटीऑक्सीडेंट होने के साथ एंटी बैक्टीरियल गुण भी पाए जाते हैं।  इसका सेवन पाचन बेहतर बनाने के साथ बॉडी को डिटॉक्स करने में भी मदद करता है। अपने पिज्जा को क्लासिकल टेस्ट देने के लिए बेसिल एक अच्छा ऑपशन है।

Image Credits : Pexels

हाई प्रोटीन है चिकन पिज्जा

Image Credits : Pexels

सेहत संबंधी और भी स्टोरीज  के लिए