By Anjali Kumari
Published Sep, 2024

Healthshots

वेट लॉस में भी मददगार हैं महाराष्ट्र की ये 5 ट्रेडिशनल और टेस्टी रेसिपीज

आप सभी ने मराठी डिशेज तो जरूर ट्राई किए होंगे। परंतु क्या आपको मालूम है, कि आप इन्हे अपने ब्रेकफास्ट में शामिल कर सकती हैं। वह भी तब जब आप वेट लॉस डाइट पर हों। जी हां! कुछ ऐसी खास मराठी रेसिपीज हैं, जो वजन कम करने में आपकी मदद कर सकती हैं। अगर आप अभी तक इनसे चूक रही हैं, तो आपको इन्हें जरूर ट्राई करना चाहिए। तो चलिए जानते हैं, कुछ खास मराठी ब्रेकफास्ट ऑप्शन के बारे में।

Image Credits: Adobe Stock

दड़पे पोहे (dadpe pohe)

Image Credits: Adobe Stock

दड़पे पोहे एक बेहद पौष्टिक एवं स्वादिष्ट महाराष्ट्रीयन व्यंजन है, जिसे आप अपनी वेट लॉस डाइट में शामिल कर सकती हैं। प्याज, कसे हुए नारियल, पोहा, मूंगफली और मसलों में कड़ी पत्ता, जीरा, हींग और राई का तड़का लगाकर तैयार किए गए इस पोहे के ऊपर धनिया की पत्तियां और नींबू का रस निचोड़ कर खाएं।

Image Credits: Adobe Stock

मेथी थेपला (Methi thepla)

Image Credits: Adobe Stock

मेथी थेपला एक बेहद स्वादिष्ट और पौष्टिक ब्रेकफास्ट रेसिपी है, जिसे बनाना बेहद आसान है। मेथी के पत्ते, गेहूं का आटा और कुछ मसालों को एक साथ अच्छी तरह मिला लें और इसके थेपले तैयार करें। सभी थेपलों को तवे पर दोनों ओर से अच्छी तरह से पका लें। आप इसे आचार या अपनी पसंदीदा चटनी के साथ इंजॉय कर सकती हैं।

Image Credits: Adobe Stock

घैवन (ghavan)

Image Credits: Adobe Stock

घैवन एक बेहद आसान, सादा और स्वादिष्ट व्यंजन है, जिसे महाराष्ट्र में ब्रेकफास्ट में लिया जाता है। यह वेट लॉस से लेकर आपके सेहत संबंधित तमाम समस्याओं में कारगर हो सकती है। इसके लिए चावल को भिगोकर उसका पेस्ट तैयार कर लें, उसमें पानी और नमक डालकर एक पतला घोल बना लें। अब बैटर को तवे पर डालें और इसे एक तरफ से पकाएं। अब आप इसे ब्रेकफास्ट में अपनी पसंदीदा चटनी के साथ इंजॉय कर सकती हैं।

Image Credits: Adobe Stock

फराली थालीपीठ (farali thalipeeth)

Image Credits: Adobe Stock

इस स्वादिष्ट व्यंजन को बनाने के लिए भिगोए हुए साबूदाने, सिंघाड़े का आता उबले हुए आलू, दरदरी पिसी हुई मूंगफली, हरा धनिया, हरी मिर्च, स्वाद अनुसार नमक डालकर सभी को एक साथ अच्छी तरह मिलते हुए एक डो तैयार करें। अब डो की छोटी-छोटी लोई बनाएं और इससे बेलकर दोनों ओर से अच्छी तरह पका लें। जब यह सुनहरा हो जाए तो इसे गरमा गरम एंजॉय करें।

Image Credits: Adobe Stock

उपमा (upma)

Image Credits: Adobe Stock

महाराष्ट्र में उपमा एक बेहद फेमस ब्रेकफास्ट ऑप्शन है, जिसे ज्यादातर घरों में नियमित रूप से बनाया जाता है। वहीं महाराष्ट्र ही नहीं बल्कि साउथ इंडिया में भी काफी फेमस है। सूजी, सब्जी और मसालों को कंबाइन करके तैयार किया गया उपमा बेहद स्वादिष्ट एवं पौष्टिक होता है। साथ ही अगर आप वेट लॉस पर हैं, तो इसे जरूर ट्राई करें।

Image Credits: Adobe Stock