Healthshots

By Anjali Kumari 

Published Mar 20, 2024 

दिन में तीन कप से ज्यादा कॉफी हो सकती है खतरनाक, यहां हैं इसके 7 साइड इफेक्ट्स

सिर दर्द हो रहा है कॉफी पी लो, देर रात पढ़ाई करनी है कॉफी पी लो, सुबह नींद आ रही है कॉफी पी लो, काम करते हुए नींद आ रही है कॉफी ब्रेक ले लो, अक्सर हम सभी अपनी छोटी-छोटी परेशानियों को दबाने के लिए कॉफी और अन्य कैफीन युक्त ड्रिंक के माध्यम से बॉडी में कैफीन इनटेक करते हैं। कैफीन की अधिकता आपकी बॉडी को नुकसान पहुंचा सकती है। तो चलिए जानते हैं आखिर कैफीन की अधिकता सेहत के लिए किस तरह हानिकारक हो सकती है।

Image Credits : Adobestock 

कैफीन में लोगों को नींद न आने देने की गुणवत्ता पाई जाती है, परंतु यदि आप इसका अधिक सेवन करना शुरू कर दें तो यह आपके स्लीप साइकिल को प्रभावित कर सकती है। कैफीन के सेवन से जल्दी नींद नहीं आती, वहीं यदि आप इसे अधिक मात्रा में लेना शुरू कर देती हैं, तो यह आपके नींद के समय और गुणवत्ता दोनों को प्रभावित कर सकता है। वहीं इसके लॉन्ग टर्म प्रभाव की बात करें ये आपको इनसोम्निया का शिकार बना सकता है।

Image Credits : Adobestock

इनसोम्निया

अधिक मात्रा में कैफीन का सेवन एडिनोसाइन के प्रभाव को ब्लॉक कर देता है, ये एक प्रकार के ब्रेन केमिकल हैं, जो आपको थकान महसूस करने में मदद करता है। वहीं दूसरी ओर यह एड्रेनलाइन को रिलीज करता है, जो शरीर में ऊर्जा के स्तर को बढ़ाने में मदद करते हैं। ऐसे में कैफिन का हाई डोज हार्मोंस को असंतुलित कर देता है, जिसकी वजह से एंजायटी और नर्वसनेस महसूस हो सकता है।

Image Credits : Adobestock

एंजाइटी

कॉफी में लैक्सेटिव इफेक्ट पाए जाते हैं, जो गैस्ट्रिन की रिलीज को बढ़ा देते हैं। यह एक प्रकार का हार्मोन है, जो आपके पेट में प्रोड्यूस होता है, जिससे कि कोलन की एक्टिविटी बढ़ जाती है। ऐसे में यदि आप अधिक कैफीन लेना शुरू कर देती हैं, तो इससे आपको लूज मोशन, डायरिया, गैस्ट्रिक आदि जैसी पाचन संबंधी समस्याएं परेशान कर सकती हैं। दिन में एक कप कॉफी तक सीमित रहने का प्रयास करें।

Image Credits : Adobestock

पाचन संबंधी समस्याएं

कैफीन इंटेक का हृदय संबंधी समस्याओं से कोई लेना-देना नहीं है, परंतु इसका असर आपके नर्वस सिस्टम पर पड़ता है। जिसकी वजह से हाई ब्लड प्रेशर की समस्या हो सकती है। वहीं हाई ब्लड प्रेशर हृदय संबंधी समस्याओं से जुड़ा है, इसलिए यदि आप कैफीन की आदि हैं, तो इस पर नियंत्रण पाएं।

Image Credits : Adobestock

हाई ब्लड प्रेशर

कैफीन की अधिकता के साइड इफेक्ट के तौर पर आपको रैपिड हार्ट बीट का सामना करना पड़ सकता है। आज के समय में कैफीनेटेड ड्रिंक जैसे कि कॉफी और एनर्जी ड्रिंक पीने वाले यंगस्टर्स में, ऑल्टर्ड हार्टबीट रिदम (आईटीएल फाइब्रिलेशन) की समस्या देखने को मिल रही है। हालांकि, ये साइड इफेक्ट सभी पर देखने को नहीं मिलता परंतु कुछ लोगों को यह बेहद बेचैन कर सकता है।

Image Credits : Adobestock

रैपिड हार्टबीट

अधिक मात्रा में कॉफी, एनर्जी ड्रिंक जैसे कैफीनेटेड ड्रिंक के सेवन से बॉडी में कैफीन की मात्रा बढ़ जाती है, जिसकी वजह से थकान महसूस हो सकता है। आमतौर पर लोग इसे थकान दूर करने के लिए लेते हैं, परंतु इसके अधिक सेवन से शरीर पर उल्टा प्रभाव देखने को मिल सकता है। इसलिए सीमित मात्रा में कैफीन लें और इससे आपको असल में एनर्जी मिलेगी।

Image Credits : Shutterstock

थकान

अधिक कैफीन लेने की स्थिति में साइड इफेक्ट के तौर पर फ्रिक्वेंट यूरिनेशन की समस्या देखने को मिल सकती है, जिसका सामना लगभग सभी को करना पड़ता है। शरीर में कैफीन की मात्रा बढ़ने से ब्लैडर स्वस्थ होने पर भी आपको बार बार बाथरूम जानें की जरूरत महसूस होती रहती है, कई बार कुछ सेकंड के लिए भी यूरिन को होल्ड करना बेहद मुश्किल हो जाता है।

Image Credits : Adobestock

फ्रिक्वेंट यूरिनेशन

कॉफी, एनर्जी ड्रिंक आदि जैसे कैफीनेटेड ड्रिंक की जगह हर्बल टी जैसे की अदरक, काली मिर्च, जीरा, अजवाइन की चाय लेना शुरू करें। इसके अलावा तुलसी और पुदीने की चाय भी एक बेहतर विकल्प साबित हो सकती है। यह सभी आपको एनर्जेटिक रहने में मदद करेंगी, साथ ही साथ इनकी गुणवत्ता अन्य स्वास्थ्य लाभ भी प्रदान करती हैं।

Image Credits : Adobestock

कैफीनेटेड ड्रिंक्स की जगह आजमाएं ये हेल्दी विकल्प

बीमार होने से बचना है तो एंटीऑक्सीडेंट्स पर दें ध्यान, सप्लीमेंट्स की बजाए ट्राई करें ये 6 तरह के फूड्स

Image Credits : Adobestock