By Anjali Kumari
Published Dec 16, 2024

Healthshots

Chess Benefits for Mind : बच्चों को बचपन से खिलाएं शतरंज, मेंटल हेल्थ को होंगे ये 6 फायदे

चेस को दिमाग का खेल कहा जाता है। जिस प्रकार क्रिकेट, फुटबॉल आदि जैसे गेम को फिजिकल फिटनेस के लिए एक बेहतरीन विकल्प माना जाता है। ठीक उसी प्रकार चेस को समग्र मानसिक स्वास्थ्य को बढ़ावा देने के लिए जाना जाता है। चेस खेलने का मतलब प्रो प्लेयर होना नहीं है, चेस का कैजुअल मैच भी आपके मेंटल हेल्थ में सुधार कर सकता है। तो चलिए जानते हैं, इसके कुछ खास फायदे।

Image Credits: Adobe Stock

दूसरों के पर्सपेक्टिव से देखने की क्षमता बढ़ती है

Image Credits: Adobe Stock

स्टडी की माने तो अन्य बच्चों की तुलना में चेस खेलने वाले बच्चों में पर्सपेक्टिव टेकिंग एबिलिटी जल्दी और इफ्फेक्टिव तरीके से डिवेलप होती है। स्किल्ड चेस प्लेयर्स सामने वाले के चाल चलने से पहले ही उनके नेक्स्ट मूव के बारे में अनुमान लगा सकते हैं। बिहेवियरल साइंटिस्ट इसे “थ्योरी ऑफ माइंड” कहते हैं।

Image Credits: Adobe Stock

प्रॉब्लम सॉल्विंग स्किल्स बढ़ती है

Image Credits: Adobe Stock

चेस का हर एक गेम प्रॉब्लम सॉल्विंग सेशन की तरह होता है। प्रत्येक चाल के लिए खिलाड़ियों को कई संभावित परिणामों और जवाबी चालों का आकलन करने की आवश्यकता होती है, जिससे उन्हें गंभीरता से सोचने और चुनौतियों का अनुमान लगाने के स्किल्स को बढ़ाने में मदद मिलती है।

Image Credits: Adobe Stock

स्ट्रेस और एंग्जाइटी को कम करता है

Image Credits: Adobe Stock

चेस खेलते वक्त खिलाड़ियों का फोकस पूरी तरह से बोर्ड पर होता है, जिससे दैनिक तनाव से राहत मिलती है। यहां तक कि चेस का कैजुअल गेम भी आपके विचारों को चैनल करने के लिए एक संरचित वातावरण प्रदान करके चिंता को कम करने में मदद कर सकता है। यह मूड को बढ़ावा देता है और सेरोटोनिन के स्तर को बूस्ट करता है। जिससे मन में शांति की भावना उत्पन्न होती है।

Image Credits: Adobe Stock

कम हो जाता है डिमेंशिया का खतरा

Image Credits: Adobe Stock

बढ़ती उम्र के साथ लोगों में डिमेंशिया का खतरा बढ़ने लगता है, ऐसे में जो लोग चेस खेलते हैं, उनमें याददाश्त संबंधी समस्याओं का खतरा कम होता है। स्टडी की माने तो चेस मेंटल कंपलेक्सिटी को फ्लैक्सिबल बनाता है। चेस खेलने से ब्रेन स्ट्रेच करता है। इसे ब्रेन के लिए एक इफेक्टिव एक्सरसाइज के रूप में जाना जाता है।

Image Credits: Adobe Stock

क्रिएटिविटी बढ़ाए

Image Credits: Adobe Stock

एक स्टडी में दो ग्रुप को शामिल किया गया जिसमें चेस प्लेयर्स के ग्रुप का स्कोर काफी ज्यादा हाई था, और वहीं उनके एक्टिविटी करने की क्रिएटिविटी भी काफी अलग थी। अन्य बच्चों की तुलना में सभी चेस प्लेयर्स ने क्रिएटिव थिंकिंग के साथ जवाब दिया। इस प्रकार जो लोग नियमित रूप से या कैजुअल चेस गेम खेलते हैं, उनकी क्रिएटिविटी अधिक होती है।

Image Credits: Adobe Stock

मेमोरी इंप्रूव करता है

Image Credits: Adobe Stock

ज्यादातर चेस प्लेयर्स की मेमोरी अन्य लोगों की तुलना में काफी ज्यादा मजबूत होती है। इस गेम को खेलने के लिए अलग-अलग कॉन्बिनेशनस और मूव्स को याद रखने की क्षमता होना जरूरी है। की गई एक स्टडी के अनुसार चेस खेलने वाले व्यक्ति में किसी भी चीज को आसानी से और सही ढंग से याद रखने की क्षमता होती है। वहीं नॉन चैस प्लेयर्स कहीं न कहीं कुछ चीजों को भूल जाते हैं।

Image Credits: Adobe Stock
इन 5 फायदों के लिए रोज खाएं बाजरे की रोटी ऐप डाउनलोड