Freedom from stain : मेंस्ट्रुअल कप देता है आपको पीरियड में लीकेज से आज़ादी, जानिए इसे इस्तेमाल करने का तरीका
पर्सनल हाइजीन को ध्यान में रखते हुए पैड और टैम्पॉन को छोड़कर मेंस्ट्रुअल कप इन दिनों बड़ी तादाद में प्रयोग किया जा रहा है। इससे पीरियड के दिनों में होने वाली असहजता से बचा जा सकता है। आसानी से योनि में समाने वाले इस कप को 8 से 10 घंटे के बाद रिमूव करके क्लीन कर दोबारा इंसर्ट कर सकते हैं। मेंस्ट्रुअल कप न सिर्फ आरामदायक हैं, बल्कि वे आपको स्कूबा डाइविंग करने और बार-बार लीकेज के डर से आज़ाद करते हैं।
Image Credits : Shutterstock
मेंस्ट्रुअल कप क्या है
Image Credits : Shutterstock
मेंस्ट्रुअल कप एक रीयूज़ेबल वुमेन हाइजीन प्रोडक्ट है, जो सिलीकॉन से तैयार किया जाता है। पीरियड्स के दौरान सैनिटरी पैड की जगह इसे प्रयोग में लाया जाता है। इसे वेजाइना में पीरियड फ्लो के आधार पर रखा जाता है। इसमें जमा ब्लड को क्लीन करने के बाद इसे दोबारा इस्तेमाल किया जाता है।
Image Credits : Shutterstock
बजट फ्रेंडली पीरियड प्रोडक्ट
Image Credits : Shutterstock
मेंस्ट्रूअल कप को सभी मेडिकल टर्म्स को ध्यान में रखते हुए सिलिकॉन से तैयार किया जाता है, जिसे इस्तेमाल करना पूरी तरह से सुरक्षित है।
मेंस्ट्रुअल कप का प्रयोग करने से बार बार पैड और टेम्पोन खरीदने की सिरदर्दी से मुक्ति मिल जाती है। ये एक रीयूज़एबल उत्पाद है। इसे आप वॉश करके दोबारा फिर से प्रयोग कर सकते हैं। दूसरी आकर पैड को आपको हर बार रिमूव करना होगा। दाग लगने की चिंता किए बगैर आप मेंस्ट्रुअल कप का इस्तेमान कर सकती है।
Image Credits : Shutterstock
यह इको फ्रेंडली भी है
Image Credits : Shutterstock
मेंस्ट्रुअल कप का इस्तेमाल करने से पर्यावरण को प्रदूषित होने से भी बचाया जा सकता है। साथ ही एक ही कप को बार बार वॉश करके आप लंबे वक्त तक प्रयोग कर सकती हैं। इससे किसी प्रकार के बैक्टीरियल इंफैक्शन का खतरा नहीं रहता है। इसके अलावा आप इसे पानी से आसानी से क्लीन कर सकती हैं।
Image Credits : Shutterstock
ज्यादा ब्लड फ्लो में भी नहीं होती लीकेज
Image Credits : Shutterstock
अगर पीरियड के दिनों में आप हैवी ब्लड फ्लो के कारण परेशान रहती हैं, तो ऐसे में मेंस्ट्रुअल कप का इस्तेमाल करके इस समस्या को सुलझा सकती हैं। टैम्पॉन और पैड की तुलना में ये दोगुना ब्लड कैरी करने की क्षमता रखता है। इससे आपको गीलेपन की शिकायत भी नहीं रहती है। आप पूरा वक्त खुद को सेफ फील करती हैं।
Image Credits : Shutterstock
इस तरह करें मेंस्ट्रुअल कप का इस्तेमाल
Image Credits : Shutterstock
मेंस्ट्रुअल कप को सी आकार में फोल्ड करके इसे योनि में डालने का प्रयास करें। योनि में डालते ही ये कप अपने आप खुल जाता है। इसे वेजाइना में डालने के बाद संक्शन का एहसास होता है। इसे आप 8 से लेकर 12 घंटों तक प्रयोग कर सकती हैं। अगर ब्लड फ्लो ज्यादा है, तो भी ये कप फायदेमंद साबित होता है।