By Yogita Yadav
Published Feb 14, 2025

Healthshots

Love for Heart :  इन टेस्ट के जरिए पता करें अपने दिल का हाल, टल सकता है हार्ट अटैक और स्ट्रोक का खतरा

हार्ट अटैक या हार्ट फेलियर के मामले दिन पर दिन बढ़ते जा रहे हैं। ऐसे में आपको अपने दिल का हाल पता होना बेहद जरूरी है। दिल की समस्याओं के बारे में पता करने के लिए कई जांच और टेस्ट हैं, जो समय रहते आपको गंभीर खतरों से बचा सकते हैं।

Image Credits: Adobe Stock

कोलेस्ट्रॉल टेस्ट 

Image Credits: Adobe Stock

ब्लड में कोलेस्ट्रॉल की मात्रा की जांच करने के लिए कोलेस्ट्रॉल टेस्ट या लिपिड प्रोफाइल टेस्ट किया जाता है। ज्यादा कोलेस्ट्रॉल दिल की सेहत के लिए अच्छा नहीं माना जाता नहीं है, इससे नसों में ब्लॉकेज, हार्ट अटैक, स्ट्रोक और दिल से जुड़े अन्य रोगों का खतरा होता है।

Image Credits: Adobe Stock

ट्रेडमिल टेस्ट

Image Credits: Adobe Stock

इस टेस्ट को करने के लिए मरीज को ट्रेडमिल पर चलाया या दौड़ाया जाता है, और इसके साथ ही उसके दिल की धड़कन और सांस लेने की गति की निगरानी की जाती है। जिससे ये पता लगता है कि दिल को पर्याप्त ब्लड मिल रहा है या नहीं।

Image Credits: Adobe Stock

इकोकार्डियोग्राफी

Image Credits: Adobe Stock

ये एक सामान्य अल्ट्रासाउंड है, जिससे हार्ट की गतिविधि के बारे में पता चलता है। ये परीक्षण हार्ट वॉल्व के फंक्शन और हार्ट के ओवरऑल फंक्शन की जांच करने के लिए किया जाता है। इसे करने के लिए साउंड वेब का इस्तेमाल किया जाता हैं। 

Image Credits: Adobe Stock

ट्रान्ससोफेगल इकोकार्डियोग्राफी या टीईई 

Image Credits: Adobe Stock

हार्ट वॉल्व के फंक्शन में परेशानी या किसी प्रकार की बीमारी और हार्ट में ब्लड क्लॉट का पता लगाने के लिए ये जांच की जाती है। इस टेस्ट में हाई फ्रीक्वेंसी साउंड वेब अल्ट्रासाउंड का यूज करके हार्ट और आर्टरीज की तस्वीरें बनाई जाती हैं।

Image Credits: Adobe Stock

इलेक्ट्रोकार्डियोग्राम या ईसीजी 

Image Credits: Adobe Stock

इसे दिल की धड़कन और हार्ट अटैक की जांच करने के लिए यह किया जाता है। इसमें धड़कन की गतिविधि को मापा जाता है। इसे इलेक्ट्रिकल वेब की सहायता से किया जाता है।

Image Credits: Adobe Stock

मैग्नेटिक रेजोनेंस इमेजिंग या एमआरआई 

Image Credits: Adobe Stock

रेडियोफ्रीक्वेंसी वेब की सहायता से हार्ट स्ट्रक्चर , हार्ट मसल्स के अंदर स्कार टिश्यू और हार्ट वॉल्व सही से काम कर रहे हैं या नहीं पता लगाया जाता है।

Image Credits: Adobe Stock

सीटी स्कैन

Image Credits: Adobe Stock

हार्ट और ब्लड वेसल्स की समस्याओं और कोरोनरी आर्टरी में ब्लॉकेज का पता लगाने के लिए इसका उपयोग किया जाता है। जिससे ये जानकारी भी होती है कि स्ट्रोक से ब्रेन के ब्लड वेसल्स प्रभावित हुए हैं या नहीं।

Image Credits: Adobe Stock