Healthshots

By Sandhya Singh

Published May 27, 2024

बिना एक्सरसाइज के घटाना चाहते हैं वजन, तो लाइफस्टइल में शामिल करें ये फैट बर्निंग आदतें

यदि आप ऐसे व्यक्ति हैं जिन्हें जिम जाना पसंद नहीं है तो वजन घटाने की यात्रा शुरू करना कठिन लग सकता है। जबकि एक्सरसाइज से आपके शरीर को कई लाभ मिल सकते है। यदि आप जिम नहीं जा सकते हैं, तो वा वजन कम करने के कई अन्य तरीके हैं जिनमें डम्बल उठाना या ट्रेडमिल पर जॉगिंग करना शामिल नहीं है। अपनी दिनचर्या में कुछ सामान्य से बदलाव करके आप वजन घटा सकते है।

Image Credits : Shutterstock

अपने भोजन की शुरुआत प्रोटीन से करें

Image Credits : Pixabay

उच्च गुणवत्ता वाले प्रोटीन से भरपूर नाश्ता अगर आप करते है तो इससे ब्लड शुगर को मैनेज करने में मदद मिल सकती है। कार्बोहाइड्रेट के साथ प्रोटीन खाने से ग्लूकोज स्पाइक्स को रोकने में मदद मिल सकती है जिससे आपका वजन नहीं बढ़ता है।

Image Credits : Shutterstock

खाने की मात्रा को कम रखें

Image Credits : Pixabay

यदि  आप एक अच्छी डाइट ले रहें है उसके बाद भी अपने वजन के साथ संघर्ष कर रहे हैं, तो हो सकता है कि आप खाने की मात्रा पर ध्यान नहीं दे रहें है। ज्यादा मात्रा में खाना खाने से आपका वजन बढ़ सकता है, इसलिए पोर्शन पर नियंत्रण और आपकी थाली में कितना भोजन है, इस पर ध्यान देना जरूरी है।

Image Credits : Shutterstock

हाइड्रेटेड रहें

Image Credits : Pixabay

अच्छी तरह से पानी पीकर खुद को हाइड्रेट रखने से कुछ तंत्रो के माध्यम से वजन घटाने में मदद मिल सकती है। पीने का पानी कैलोरी की मात्रा को कम करने में मदद कर सकता है, जिससे वजन को नियंत्रित करना आसान हो जाता है। हाइड्रेटेड रहना केवल वजन घटाने के लिए ही फायदेमंद नहीं है। यह आपकी कई बिमारियों से भी रक्षा कर सकता है।

Image Credits : Shutterstock

एडिड शुगर को कम करें

Image Credits : Pixabay

अधिक चीनी का सेवन मोटापे के प्रमुख कारणों में से एक है। हालाँकि जंक फूड और मिठाइयां खाने में मजा आ सकता है, लेकिन ये खाद्य पदार्थ अक्सर कैलोरी, एडिड शुगर और ट्रांस फैट से भरपूर होते हैं, जिसका अर्थ है कि इन्हें अपने आहार से बाहर करने से वजन घटाने और समग्र स्वास्थ्य पर महत्वपूर्ण प्रभाव पड़ सकता है।

Image Credits : Shutterstock

बिना स्टार्च वाली सब्जियां अधिक खाएं

Image Credits : Pixabay

अपने आहार में बहुत सारी नॉन-स्टार्च वाली सब्जियां शामिल करना शायद ही कभी बुरा होता है, और जब वजन घटाने की बात आती है तो यह और ज्यादा फायदेमंद साबित होता है। सब्जियां कई पौष्टिक विटामिन, खनिज और फाइबर से भरपूर होती हैं और आम तौर पर कैलोरी में कम होती हैं, जिससे वे वजन कम हो सकता है।

Image Credits : Shutterstock

खाना खाते समय ध्यान न भटकाएं

Image Credits : Pixabay

यदि आप ऐसे व्यक्ति हैं जो डिनर के साथ हमेशा टीवी देखते हैं या दोपहर का खाना खाते समय अपने फोन को देखते हैं, तो आप भोजन के दौरान अपने उपकरणों को अलग रखना बहुत जरूरी है। ध्यान भटकाने से अधिक खाने की प्रवृत्ति हो सकती है, जो वजन बढ़ने से जुड़ी है।

Image Credits : Shutterstock

अपने फाइबर के सेवन पर ध्यान दें

Image Credits : Pixabay

‍फाइबर के कई स्वास्थ्य लाभ हैं, जिनमें गट हेल्थ, ब्लड शुगर नियंत्रण और हृदय स्वास्थ्य का समर्थन शामिल है। लेकिन इतना ही नहीं, अपनी डाइट में उचित मात्रा में फाइबर शामिल करने से स्वस्थ वजन घटाने में भी मदद मिल सकती है। क्योंकि फाइबर आपको अधिक भूख लगने नहीं देता है। जिससे आपका वजन कम करने में मदद मिलती है।

Image Credits : Shutterstock