Healthshots

By Anjali  Kumari 

Published March 16, 2023 

इन 5 कारणों से आपकी रातों की नींद हो गई है खराब, तुरंत ध्यान देना है जरूरी

वेब सिरीज, सोशल मीडिया तो कभी काम का बोझ लोगों की नींद की गुणवत्ता को प्रभावित कर रहा है। अगले दिन आप भारी पलकों, थके हुए शरीर और झुंझलाए हुए मूड के साथ उठते हैं। वहीं रात की अधूरी नींद पूरे दिन के कार्य को प्रभावित कर देती है। ऐसे में यदि आप समय से सोना चाहती हैं, तो अपनी इन 5 आदतों में सुधार करें।

Image Credits : Pixabay

शाम के समय की कॉफी

Image Credits : Pixabay

कैफीन का सेवन आपके नर्वस सिस्टम को उत्तेजित कर देता है ऐसे में रात को सोते समय शरीर रिलैक्स नहीं रह पाता। इसलिए सोने के लगभग 6 घंटे पहले से कैफीन को अवॉइड करें। कैफीन ब्लड में 6 से 8 घंटे तक रहता है।

Image Credits : Pixabay

बेवक्त सोना और जागना

Image Credits : Pixabay

सोने और जागने की अनियमित आदत से नींद की गुणवत्ता खराब हो जाती है। अनियमित स्लीप पैटर्न नींद को लेकर ब्रेन को सिगनल देने वाले सर्कैडियन रिदम और मेलाटोनिन लेवल को प्रभावित कर देती है।

Image Credits :  Pixabay

शारीरक स्थिरता और आलस

Image Credits : Pixabay

उचित नींद के लिए शारीरिक रूप से सक्रिय रहना बहुत जरुरी है। शरीर को एक्टिव रखने के लिए योग, एक्सरसाइज, घर का कामकाज जैसी गतिविधियां कर सकती हैं।

Image Credits : Pixabay

बेवक्त खाना

Image Credits : Pixabay

रात के डिनर का समय और मात्रा नींद को प्रभावित कर सकता है। ऐसे में रात को देर से खाने की आदत और भारी भोजन आपके नींद और स्वास्थ्य दोनों के लिए हानिकारक हो सकते हैं।

Image Credits : Pixabay

दिन के समय नैप लेना

Image Credits : Pixabay

दिन के समय छोटी झपकी लेना उचित है, परंतु अनियमित रूप से दिन में किसी भी वक़्त नैप लेने से आपकी नींद प्रभावित हो सकती है। वही नींद की कमी स्वास्थ्य संबंधी बिमारियों का खतरा बढ़ा देती है।

Image Credits : Pixabay