एवोकॉडो ऑयल है आपकी स्किन का एंटी एजिंग एजेंट, जानिए इसके फायदे
त्वचा को पोषण प्रदान करने के लिए एवोकाडो ऑयल एक बेहतरीन विकल्प है। माइश्चराइजिंग गुणों से समृद्ध एवोकाडो ऑयल की कुछ बूंदे स्किन को कई समस्याओं से मुक्त रखती हैं। फैटी एसिड और एंटीऑक्सीडेंटस से भरपूर ये तेल डिहाइड्रेटिड त्वचा को हेल्दी बनाता है। जानते हैं इसके अन्य फायदे भी
Image Credits : Shutterstock
कोलेजन को बढ़ाएं
Image Credits : Shutterstock
स्किन की इलास्टिसिटी को मेंटेन रखने के लिए कोलेजन बेहद आवश्यक है। ऐसे में विटामिन सी और अमिनो एसिड से भरपूर एवोकाडो ऑयल की कुछ बूंदों को ओवरनाइट चेहरे पर लगाने से कोलेजन प्रोडयूस होता है। जो आपकी स्किन को यूथफुल बनाए रखता है।
Image Credits : Shutterstock
एंटी एजिंग एजेंट
Image Credits : Shutterstock
समय से पहले स्किन पर दिखने वाली फाइन लाइंस को कम करने में भी एवाकाडो ऑयल सहायक साबित होता है। इसमें केरोटिनॉइडस तत्व पाए जाते हैं। इससे स्किन को एजिंग साइंस से मुक्ति मिलती है। रोज़ाना 2 से 3 बूंद लेकर चेहरे पर थिन लेयर लगाना फायदेमंद हो सकता है।
Image Credits : Shutterstock
यूवी रेज से करे बचाव
Image Credits : Shutterstock
एवोकाडो ऑयल को अपने स्किन केयर रूटीन में शामिल करके त्वचा को सन बर्न से बचाने में मदद मिलती है। धूप में निकलने से पहले एवोकाडो ऑयल को स्किन पर अप्लाई करने से आपकी स्किन पर रैशेज और टैनिंग का जोखिम कम हो जाता है।
Image Credits : Shutterstock
शुष्क त्वचा को रखे हाइड्रेट
Image Credits : Shutterstock
त्वचा पर दिखने वाले रूखेपन को दूर करने के लिए एवोकाडो ऑयल को इस्तेमाल करें। इसमें पाए जाने वाले माइश्चराइजिंग गुण त्वचा को हाइड्रेट बनाए रखते हैं। इससे त्वचा को डीप नरिशमेंट मिलता है और शुष्कता कम होने लगती है। इसे चेहरे और गर्दन पर अप्लाई कर सकते हैं।
Image Credits : Shutterstock
त्वचा का ग्लो बरकरार रखे
Image Credits : Shutterstock
अलग अलग प्रकार के प्रोडक्टस का प्रयोग करने से त्वचा की नमी और ग्लो गायब होने लगता है। उम्र के साथ अगर आप स्किन को क्लीन और क्लीयर बनाए रखना चाहती है, तो मेकअप अप्लाई करने से पहले चेहरे पर एवोकाडो ऑयल अवश्य लगाएं। इससे आपका मेकअप भी स्टेबल रहेगा। साथ ही त्वचा केमिकल्स के प्रभाव से भी बची रहेगी।