Healthshots

By Kartikey Hastinapuri

Published Sep 20, 2023

सेल्फ-कॉन्फिडेंस समाज में दिलाता है बेहतर जगह, जानें इसे बढ़ाने के 10 टिप्स

अगर आपको खुद पर भरोसा हैं, तो आप पूरी दुनिया को मात दे सकतीं हैं और अपनी मुट्ठी में कर सकतीं हैं। आत्म-विशवास एक ऐसा हथियार है, जो सबसे ज्यादा बलशाली है, लेकिन कई बार हम डी-मोटिवेटेड हो जाते हैं और अपना आत्मविश्वास खो देते हैं, तो आइये जानते हैं कुछ टिप्स जिन्हें फॉलो कर आप अपना सेल्फ-कॉन्फिडेंस बढ़ा सकतीं हैं।

Image Credits: AdobeStock

सेल्फ कॉन्फिडेंस बढ़ाने के लिए सबसे पहले आपको खुद को स्वीकार करना होगा। खुद को सकारात्मक दृष्टिकोण से देखें और खुद को प्यार करें। आपे जैसीं हैं, वैसे ही खुद को स्वीकार करें।

Image Credits: AdobeStock

खुद को पॉजिटिवली देखें

बदलाव ही संसार का नियम हैं ,इसलिए आप जीवन में आने वाले सभी बदलावों को पॉजिटिवली हैंडल करें और उनका स्वागत करें। किसी भी तरह के बदलाव को अपनी राह का रोढ़ा न बना कर उसे अपनी ताकत बनाएं। ऐसा करने से आप में सेल्फ-ग्रोथ होगी और आप कॉन्फिडेंट रहेंगीं।

Image Credits: AdobeStock

चीज़ों का स्वागत करें

यह दुनिया आलोचनाओं की ही है। आप कुछ अच्छा भी करेंगी तब भी यह दुनिया आलोचना ही करेगी , इसलिए गलतियां करने से बिल्कुल भी न डरें क्योंकि व्यक्ति गलतियों से ही सीखता हैं और गलतियां ही व्यक्ति को परफेक्ट बनातीं हैं।

Image Credits: AdobeStock

गलतियां करना ज़रूरी हैं

सेल्फ- कॉन्फिडेंस लाने के लिए सेल्फ केयर करना बेहद आवश्यक हैं। सबसे पहले दुनिया की तमाम टेंशन को दूर करके खुद के लिए समय निकालें और अपने शारीरिक से लेकर मानसिक स्वास्थ्य तक सभी को बूस्ट करने के लिए हेल्दी एक्टिवटीज करें।

Image Credits: AdobeStock

खुद को समय दें

जिस व्यक्ति में अधिक ज्ञान होता है वो समाज में अधिक आत्मविश्वासी नज़र आता है। इसलिए, अपने ज्ञान और स्किल्स बढ़ाने पर काम करें।

Image Credits: AdobeStock

स्किल्स बढ़ाएं

प्रोफेशनल तौर पर कामयाब होने के लिए सफल लोगों की कहानियां पढ़े। ऐसा करने से आप सेल्फकॉन्फिडेंट बनेंगे और जीवन में अपने लक्ष्य को पाने के लिए आपको सुविधा मिलेगी।

Image Credits: AdobeStock

सफल लोगों की कहानियां पढ़ें

'कुछ तो लोग कहेंगे, लोगों का काम हैं कहना', इसलिए जो आपके अपने व्यक्तिगत विकास के लिए अच्छा लग रहा है वो करें।

Image Credits: AdobeStock

लोगों पर ध्यान न दें

आत्म-विश्वास बढ़ाने के लिए सकरात्मक रहना जरूरी है। अगर आप सकारात्मक रहेंगी तो हर समस्या से निपट सकतीं हैं और खुद को मोटिवेटेड रख सकतीं हैं।

Image Credits: AdobeStock

सकारात्मक रहें

आत्मविश्वासी बनने के लिए निर्णय लेना बहुत आवश्यक है। इसलिए आपके भविष्य या अपने जीवन के लिए आपको जो भी सही लग रहा है, वो निर्णय लें और साथ ही अपने निर्णयों के लिए दूसरों पर आश्रित न रहें।

Image Credits: AdobeStock

निर्णय लेने की क्षमता बढ़ाएं

सेल्फ- कॉन्फिडेंस बिल्ड अप करने के लिए आपको दूसरों से बात करने की महारथ हासिल करनी चाहिए। यदि आप किसी से भी बात करने का हुनर जानते हैं तो आप खुद को काफी मोटिवेटेड भी कर सकते है।

Image Credits: AdobeStock

दूसरों से बात करें

टॉक्सिक दोस्ती आपकी सेहत और प्रोडक्टिविटी को बर्बाद कर सकती है, जल्द से जल्द निकलें इससे बाहर

Image Credits: AdobeStock