By Anjali Kumari
Published Aug 22, 2024
रोजहिप ऑयल यानी की गुलाब के तेल को सालों से चिकित्सीय उपाय और सौंदर्य उत्पाद के रूप में इस्तेमाल किया जा रहा है। यह विटामिन, एंटीऑक्सीडेंट और कई आवश्यक फैटी एसिड का खजाना है, जो त्वचा को पर्याप्त पोषण और हाइड्रेशन प्रदान करने में आपकी मदद करते हैं। इसकी गुणवत्ता त्वचा को तमाम रूपों में फायदे प्रदान करती हैं, तो चलिए जानते हैं त्वचा के लिए गुलाब के तेल के फायदे। साथ ही जानेंगे इसे किस तरह इस्तेमाल करना है।
स्किन सेल्स को रीजेनरेट करता है
गुलाब का तेल त्वचा स्वास्थ्य को बढ़ावा देता है। यह नए सेल्स को रीजेनरेट होने में मदद करता है। जिससे कि फाइन लाइंस, झुर्रियों और उम्र के साथ नजर आने वाले दाग धब्बों का खतरा कम हो जाता है। स्वस्थ एवं ग्लोइंग स्किन के लिए इसे रोजाना अपनी त्वचा पर अप्लाई करें।
त्वचा को हाइड्रेट और मॉइस्चराइज़ करता है
रोजहीप ऑयल में कई तरह के फैटी एसिड पाए जाते हैं, जो त्वचा के लिए बेहद आवश्यक होते हैं। ये त्वचा को गहराई से पोषण और हाइड्रेशन प्रदान करते हैं। हाइड्रेशन और मॉइश्चर के बने रहने से त्वचा पर एजिंग के निशान समय से पहले नजर नहीं आते। साथ ही साथ दाग धब्बे भी समय के साथ हल्के होने लगते हैं।
नेचुरल एक्सफोलिएटर है
गुलाब का तेल नेचुरल एक्सफोलिएट की तरफ काम करते हुए आपकी त्वचा से डेड स्किन सेल्स को रिमूव करता है और स्किन डलनेस को भी कम कर देता है। इससे आपकी त्वचा नेचुरली ग्लोइंग नजर आती हैं। वहीं इसमें विटामिन ए और रेटिनोल की मात्रा पाई जाती है, जो स्किन सेल्स के टर्नओवर को बढ़ा देती हैं।
त्वचा में कॉलेजन बूस्ट करता है
कॉलेजन त्वचा का बिल्डिंग ब्लॉक है, जो स्किन इलास्टिसिटी को बनाए रखने के लिए महत्वपूर्ण होता है। रोजहिप ऑयल में मौजूद विटामिन ए कॉलेजन प्रोडक्शन को बढ़ावा देते हैं, जिससे की त्वचा लंबे समय तक यंग और ग्लोइंग नजर आती है।
एनवायरमेंटल डैमेज प्रोटेक्शन
रोजहिप ऑयल में प्रयाप्त मात्रा में एंटीऑक्सिडेंट पाया जाता है। जो त्वचा को प्रदूषण, सूरज की हानिकारक किरणें और अन्य पर्यावरणीय तनावों से प्रोटेक्ट करते हैं। एंटीऑक्सीडेंट त्वचा पर फ्री रेडिकल्स के प्रभाव को नियंत्रित करते हुए स्किन को डैमेज होने से बचाती है, जिससे की त्वचा ग्लोइंग नजर आती है।
जानें रोजहिप ऑयल को त्वचा पर कैसे करना है अप्लाई
आप इसे मॉइश्चराइजर के तौर पर अपनी त्वचा पर अप्लाई कर सकती हैं। इसके अलावा इससे त्वचा को मसाज दें। वहीं आप गुलाब के तेल में ग्रीन टी पाउडर मिलाकर इसे अपने चेहरे पर फेस मास्क की तरह भी लगा सकती हैं। आप चाहें तो इसका इस्तेमाल मेकअप से पहले प्राइमर के तौर पर कर सकती हैं।