By Anjali Kumari
Published Aug 22, 2024

Healthshots

Rosehip oil ke fayde : स्किन सेल्स को रिजनरेट कर आपको जवां बनाए रखता है रोज़हिप ऑयल, यहां हैं इसके फायदे

रोजहिप ऑयल यानी की गुलाब के तेल को सालों से चिकित्सीय उपाय और सौंदर्य उत्पाद के रूप में इस्तेमाल किया जा रहा है। यह विटामिन, एंटीऑक्सीडेंट और कई आवश्यक फैटी एसिड का खजाना है, जो त्वचा को पर्याप्त पोषण और हाइड्रेशन प्रदान करने में आपकी मदद करते हैं। इसकी गुणवत्ता त्वचा को तमाम रूपों में फायदे प्रदान करती हैं, तो चलिए जानते हैं त्वचा के लिए गुलाब के तेल के फायदे। साथ ही जानेंगे इसे किस तरह इस्तेमाल करना है।

Image Credits: Adobe Stock

स्किन सेल्स को रीजेनरेट करता है

Image Credits: Adobe Stock

गुलाब का तेल त्वचा स्वास्थ्य को बढ़ावा देता है। यह नए सेल्स को रीजेनरेट होने में मदद करता है। जिससे कि फाइन लाइंस, झुर्रियों और उम्र के साथ नजर आने वाले दाग धब्बों का खतरा कम हो जाता है। स्वस्थ एवं ग्लोइंग स्किन के लिए इसे रोजाना अपनी त्वचा पर अप्लाई करें।

Image Credits: Adobe Stock

त्वचा को हाइड्रेट और मॉइस्चराइज़ करता है

Image Credits: Adobe Stock

रोजहीप ऑयल में कई तरह के फैटी एसिड पाए जाते हैं, जो त्वचा के लिए बेहद आवश्यक होते हैं। ये त्वचा को गहराई से पोषण और हाइड्रेशन प्रदान करते हैं। हाइड्रेशन और मॉइश्चर के बने रहने से त्वचा पर एजिंग के निशान समय से पहले नजर नहीं आते। साथ ही साथ दाग धब्बे भी समय के साथ हल्के होने लगते हैं।

Image Credits: Adobe Stock

नेचुरल एक्सफोलिएटर है

Image Credits: Adobe Stock

गुलाब का तेल नेचुरल एक्सफोलिएट की तरफ काम करते हुए आपकी त्वचा से डेड स्किन सेल्स को रिमूव करता है और स्किन डलनेस को भी कम कर देता है। इससे आपकी त्वचा नेचुरली ग्लोइंग नजर आती हैं। वहीं इसमें विटामिन ए और रेटिनोल की मात्रा पाई जाती है, जो स्किन सेल्स के टर्नओवर को बढ़ा देती हैं।

Image Credits: Adobe Stock

त्वचा में कॉलेजन बूस्ट करता है

Image Credits: Adobe Stock

कॉलेजन त्वचा का बिल्डिंग ब्लॉक है, जो स्किन इलास्टिसिटी को बनाए रखने के लिए महत्वपूर्ण होता है। रोजहिप ऑयल में मौजूद विटामिन ए कॉलेजन प्रोडक्शन को बढ़ावा देते हैं, जिससे की त्वचा लंबे समय तक यंग और ग्लोइंग नजर आती है।

Image Credits: Adobe Stock

एनवायरमेंटल डैमेज प्रोटेक्शन

Image Credits: Adobe Stock

रोजहिप ऑयल में प्रयाप्त मात्रा में एंटीऑक्सिडेंट पाया जाता है। जो त्वचा को प्रदूषण, सूरज की हानिकारक किरणें और अन्य पर्यावरणीय तनावों से प्रोटेक्ट करते हैं। एंटीऑक्सीडेंट त्वचा पर फ्री रेडिकल्स के प्रभाव को नियंत्रित करते हुए स्किन को डैमेज होने से बचाती है, जिससे की त्वचा ग्लोइंग नजर आती है।

Image Credits: Adobe Stock

जानें रोजहिप ऑयल को त्वचा पर कैसे करना है अप्लाई

Image Credits: Adobe Stock

आप इसे मॉइश्चराइजर के तौर पर अपनी त्वचा पर अप्लाई कर सकती हैं। इसके अलावा इससे त्वचा को मसाज दें। वहीं आप गुलाब के तेल में ग्रीन टी पाउडर मिलाकर इसे अपने चेहरे पर फेस मास्क की तरह भी लगा सकती हैं। आप चाहें तो इसका इस्तेमाल मेकअप से पहले प्राइमर के तौर पर कर सकती हैं।

Image Credits: Adobe Stock