Healthshots
By Smita Singh
Published Aug 17, 2022
बीयर में कई विटामिन और प्रोटीन होते हैं, जो बालों पर असर करते हैं।बीयर में कैल्शियम, सेलेनियम, जिंक, विटामिन डी, विटामिन ई भी मौजूद होते हैं। पर इन्हें प्राप्त करने के लिए आपको बीयर पीने की जरूरत नहीं है, बल्कि आप इसे बालों में लगाकर भी इसके लाभ ले सकती हैं।
बालों के लिए सर्वोत्तम बीयर का बाज़ार में सबसे महंगा होना ज़रूरी नहीं है। बीयर का अल्कोहल बालों पर बुरा प्रभाव डाल सकता है। अल्कोहल बालों को रूखा बना सकता है। इसलिए बालों के लिए हमेशा अल्कोहल-मुक्त बीयर ही चुननी चाहिए। नॉन अल्कोहलिक बीयर में सभी गुण बरकरार रहते हैं।
बीयर बालों को हाइड्रेट कर जरूरी नमी देती है। इतना ही नहीं यह बालों के टेक्सचर को भी साफ कर ठीक करती है। इससे बाल शायनी हो पाते हैं।
रूखे और दो मुंहें बालों के लिए भी बीयर एक अच्छा नुस्खा है। इसके लिए 5 बड़े चम्मच बीयर में 2 बड़े चम्मच ऑलिव आयल मिक्स करें। अच्छी तरह मिला कर बालों में लगा लें। एक घंटे बाद माइल्ड शैंपू से बालों को धो लें। नियमित रूप से सप्ताह में 2 बार ऐसा करने पर बाल मुलायम हो जायेंगे।
घुंघराले बाल पाने के लिए बीयर का इस्तेमाल किया जा सकता है। यह तभी संभव है जब बाल बहुत हाइड्रेटेड हों। इसके लिए 1 लीटर पानी में 1 छोटा ग्लास बीयर डाल दें। इसमें आधा नींबू का रस डाल दें। इन्हें धीमी आंच पर उबाल लें। ठंडा होने पर सप्ताह में 2 बार लगाने से बालों में कर्ल आने लगते हैं।
बालों को सीधा करने के लिए इसे 4 या 6 हिस्सों में बांट लें। एक मग बीयर को अपने बालों में अच्छी तरह लगा लें। 15-20 मिनट बाद खूब ठंडे पानी से बालों को धो लें। इसे हेअर ड्रायर से नहीं सुखाएं, बल्कि प्राकृतिक रूप से सूखने दें। फायदा नजर आएगा।
बीयर बालों और स्कैल्प को पर्याप्त नमी देती है। इससे ड्राईनेस खत्म होती है। अगर आपके बालों में डैंड्रफ है, तो भी बीयर इससे छुटकारा दिला सकती है। इसके लिए हेयर और स्कैल्प की बीयर से मालिश करें। आधे घंटे बाद बालों को धो लें। फर्क नजर आएगा।
हमेशा बीयर का उपयोग बालों पर करने के लिए 3-4 घंटे पहले इसे एक बाउल में निकाल लें। इससे बीयर की गैस निकल जायेगी। इसके प्रयोग के बाद बालों को पानी और शैंपू से अच्छी तरह जरूर धोएं। गंध से बचने के लिए हेयर कंडीशनर लगा सकती हैं।