Healthshots

By Anjali Kumari

Published Feb 29, 2024

पिगमेंटेशन से लेकर एक्ने तक का उपचार है रसाेई का यह खास मसाला,  जानें कैसे करना है इस्तेमाल

जायफल एक बेहद खास मसाला है, जिसमें कई महत्वपूर्ण पोषक तत्व पाए जाते हैं। यह व्यंजनों में स्वाद और फ्लेवर ऐड करने के साथ ही आपकी त्वचा संबंधी समस्याओं में भी बेहद प्रभावी रूप से कार्य करते हुए इन्हें फौरन ट्रीट करने में आपकी मदद करता है। त्वचा पर इसका टॉपिकल इस्तेमाल कई प्रकार के स्किन प्रॉब्लम्स का एक बेहद प्रभावी सॉल्यूशन होता है। तो आइए जानते हैं त्वचा के लिए इसकी खासियत, साथ ही जानेंगे इसे स्किन पर किस तरह अप्लाई करना है।

Image Credits : Adobestock

जायफल में एंटीऑक्सीडेंट और एंटी इन्फ्लेमेट्री प्रॉपर्टी पाई जाती है। साथ ही यह कॉपर, फाइबर, मिनरलस जैसे मैग्नीशियम और मैंगनीज, विटामिन बी1 और बी6 का भी एक अच्छा स्रोत है। यह सभी पोषक तत्व त्वचा स्वास्थ्य को बनाए रखने में आपकी मदद करते हैं।

Image Credits : Adobestock

खनिजों का खजाना है जायफल

जायफल झाइयों और पिगमेंटेशन को कम करने में मदद करता है। ये सूरज की हानिकारक किरणों के अल्ट्रावायलेट रेज के डैमेज सहित हार्मोनल चेंजेज से हुई स्किन प्रॉब्लम्स को भी ट्रीट करने में मदद करता है। इतना ही नहीं जायफल त्वचा पर नजर आने वाले काले धब्बे और झाइयों जैसी समस्याओं को दूर रखता है।

Image Credits : Adobestock

पिगमेंटेशन को कम करने में मदद करे

ऑयली स्किन पर जायफल का प्रयोग आपके पोर्स को सिकुड़ने में मदद करता है। स्किन की त्वचा के खुले पोर्स, ज्यादातर त्वचा संबंधी समस्याओं का कारण होते हैं। इसमें मौजूद एंटी इन्फ्लेमेटरी और एंटीबैक्टीरियल प्रॉपर्टीज एक्ने जैसी समस्याओं को ट्रीट करने में बेहद प्रभावी रूप से कार्य करती है।

Image Credits : Adobestock

ऑयली स्किन के लिए फायदेमंद है

जायफल में मौजूद एंटीऑक्सीडेंट और एंटी एजिंग प्रोपर्टीज आपकी स्किन को जवां और तरोताजा रहने में मदद करती है। साथ ही आपकी एंटी एजिंग प्रॉपर्टीज सेल को डैमेज करने वाले और ऑक्सीडेटिव स्ट्रेस देने वाले फ्री रेडिकल्स को नियंत्रित रखते हुए स्किन को फुल प्रोटेक्शन देती हैं। जायफल को अपनी नियमित स्किन केयर रूटीन में शामिल करें।

Image Credits : Adobestock

नहीं होता प्रमेच्योर एजिंग का खतरा

इन 4 तरीकों से कर सकते हैं जायफल को त्वचा पर इस्तेमाल

Image Credits : Adobestock

दो चम्मच जायफल के पाउडर को एक चम्मच शहद के साथ मिला लें। अब इस पेस्ट को अपनी त्वचा पर अप्लाई करें, फिर इसे लगभग 5 से 7 मिनट तक स्किन पर लगा हुआ छोड़ दें। आखिर में सामान्य पानी से त्वचा को साफ कर लें।

Image Credits : Adobestock

ऑयली स्किन के लिए जायफल पैक

पिगमेंटेशन हटाने के लिए आपको बराबर मात्रा में जायफल और दालचीनी के पाउडर को शहर के साथ अच्छी तरह मिलते हुए पेस्ट तैयार करना है। अब इसे पिगमेंटेड एरिया पर अप्लाई करें और 10 से 15 मिनट तक लगा हुआ छोड़ दें। फिर सामान्य पानी से स्किन को साफ कर लें।

Image Credits : Adobestock

पिगमेंटेशन के लिए जायफल फेस पैक

दो चम्मच जायफल के पाउडर में एक चम्मच योगर्ट मिलाएं और इस पेस्ट को अपनी स्किन पर सभी ओर अप्लाई करें। इसे 10 से 15 मिनट तक लगाए रखें फिर सामान्य पानी से साफ कर लें। इससे आपके स्किन के टेक्सचर और कांप्लेक्शन दोनों में सुधार होगा।

Image Credits : Adobestock

एंटी एजिंग जायफल मास्क

जायफल के पाउडर को चंदन पाउडर और रोज वॉटर के साथ अच्छी तरह मिक्स करते हुए एक पेस्ट तैयार करें। अब इस पेस्ट को अपने प्रभावित एरिया पर अप्लाई करें। इसे लगा हुआ छोड़ दें, फिर सामान्य पानी की मदद से त्वचा को साफ कर लें। ये एक्ने को हिल होने में मदद करेगा।

Image Credits : Adobestock

एक्ने के लिए जायफल का पैक

आपकी त्वचा के लिए कमाल कर सकता है चुकंदर का पानी, जानें इसके फायदे और इस्तेमाल का तरीका

Image Credits : Adobestock