Healthshots

By Anjali Kumari

Published Dec, 15,, 2022

सर्दियों में इन 5 तरीको से अपने पैरो की सेहत का रखें खास ध्यान

नींबू के गुण हैं कारगर

Image Credits : Shutterstock

दिन में कम से कम एक बार नींबू के एक छोटे टुकड़े को अपने पैरो पर जरूर रगड़ें। यह पैर पर जमी गंदगी को साफ़ करने में मदद करता है साथ ही डेड स्किन सेल्स को बनने से रोकता है।

Image Credits : Pixabay

एलोवेरा जेल है कारगर

Image Credits :Pixabay

इसमे मौजूद एंटीबैक्टीरियल गुण पैरों को संक्रमन से बचाते हैं साथ ही इसे मुलायम और ग्लोइंग बनाये रखते हैं। ऐसे में हर रात एलोवेरा जेल से पैरो को मसाज दें।

Image Credits : Pixabay

पैरो को गुनगुने पानी में भिगोएं

Image Credits : Pixabay

काम से या कही बहार से वापस आने के बाद गुनगुने पानी में थोड़ा नमक और शैम्पू मिलाकर अपने पैरो को उसमे भिगोये रखें। यह पैरो को खूबसूरत बनाएगा साथ ही दर्द से राहत पाने में मदद करेगा।

Image Credits : Pixabay

संतरे का जूस रहेगा फायदेमंद

Image Credits : Pixabay

संतरे में मौजूद विटामिन सी पैरो को मुलायम और खूबसूरत बनाती हैं। रात को फ्रेश संतरे के जूस से अपने पैरो को मसाज दें फिर इसे 15 मिनट तक लगा हुआ छोर दें। बाद में गुनगुने पानी से पैरों को साफ़ करें।

Image Credits :Pixabay

स्क्रबिंग है जरुरी

Image Credits : Pixabay

सर्दियों में पैर ड्राई हो जाते हैं जिस वजह से यह फटने लगते हैं। ऐसे में हर दूसरे दिन पैरो को 1 से 2 मिनट तक स्क्रब करें। यह गंदगी और डेड स्किन सेल्स को निकलने में मदद करेगा। वहीं पैरो की सॉफ्टनेस को बनाये रखेगा।

Image Credits : Pixabay 

सेहत संबंधी और भी स्टोरीज  के लिए