Healthshots
By Anjali Kumari
Published June 13, 2024
अगर आप नहीं चाहती कि आपके पैरों पर सैंडिल के निशान पड़ें तो धूप में पूरे पैरों को कवर करने वाले फुटवियर पहनें। यदि आप अपने पैरों को टैनिंगसे बचाना चाहती हैं, तो इसका सबसे आसान तरीका है, धुप में बाहर जाने से पहले पुरे पैर के फुटवियर पहनना। यदि आप धुप में खुले स्लीपर पहनती हैं, तो ऐसे में टैनिंग होना सामान्य है, इसलिए इसे अवॉयड करने की कोशिश करें और जूते आदि जैसे पुरे पैर के फुटवियर पहनें।