क्या आपके पार्टनर को भी है फ्लर्ट करने की आदत, तो जानिए इससे कैसे डील करना है
अपने पार्टनर को किसी अन्य महिला के साथ फ्लर्ट करते हुए देखना रिश्ते में एक अलार्मिंग सिचुएशन को दर्शाता है। कई बार सालों के इस रिश्ते में संतुलन की कमी और आपसी मतभेद होने के चलते लोग बाहर फ्लर्टिंग करने लगते हैं। जानते हैं, वो टिप्स जिनकी मदद से आप इस परेशानी को सुलझा सकती हैं।
Image Credits : Adobestock
अकेले में बात करें
Image Credits : Shutterstock
कुछ लोग बेहद सेंसिटिव किस्म के होते हैं। ऐसे में अपने पार्टनर से डील करने के लिए उनसे अकेले में बात करें। समस्या का रूट कॉज़ खोजें। इस बात को जानने का प्रसाय करें कि वो किन कारणों से आपका पार्टनर अन्य महिलाओं लोगों की ओर आकर्षित हो रहा है।
Image Credits : Shutterstock
उद्देश्य को समझें
Image Credits : Shutterstock
कई बार पुराने दोस्त जब मिलते हैं, तो उनके साथ फ्लर्टिंग करना बेहद सामन्य है। अगर आपके पार्टनर की कोई पुरानी फ्रेंड मिलने आती हैं, तो आप भी उन्हें अच्छी तरह से ग्रीट करें। हर बार अपने पार्टनर को कटघरे में खड़ा करने से पहले उद्देश्य पर फोक्स करें। बेवजह बात को बढ़ाने से बचें और अपने पति पर विश्वास रखें।
Image Credits : Shutterstock
अन्य लोगों से सलाह लेने से बचें
Image Credits : Shutterstock
अगर आप दो लोगों के मध्य किसी बात को लेकर विवाद है, तो उसे अन्य लोगों से साझा करने से बचें। इससे आप दोनों के संबधों में दरार आने की संभावना बनी रहेगी। दोनों मिलकर मामले पर विचार करें और अपनी अपनी गलती को मानकर समस्या को सुलझाने का प्रयत्न करें।
Image Credits : Shutterstock
फ्लर्टिंग की बाउंड्री समझाएं
Image Credits : Adobestock
कई बार फ्लर्टिंग अन्य लोगों के चहरे पर मुस्कान ले आती हैं, तो कभी चिंता का कारण बन जाती है। अगर आपके साथी की फ्लर्टिंग अन्य लोगों को परेशान कर जाती है। तो ऐसे में पति कों फ्लर्टिंग की बाउंड्री समझाना बहुत ज़रूरी है।
Image Credits : Shutterstock
अपने पार्टनर को समझें
Image Credits : Adobestock
ज्यादा से ज्यादा वक्त अपने साथी के साथ गुज़ारना शुरू करें। उन्हें सुनें और फिर उनकी कमियों से रूबरू कराएं। उनके व्यवहार को समझें। कई बार कुछ लोगों के नेचर में फ्लर्टिंग शामिल होती है। उस बात को समझने का प्रयास करें।