Healthshots

By Sandhya Singh

Published June 01, 2023

Milk Day : मिल्क डे पर जानें कैसे जांचे दूध की शुद्धता

दूध रोज कई लोग पीते है और अपने बच्चों को भी पिलाते है लेकिन क्या आप जानते है कि जो दूध आप पी रहे है वह शुद्ध है या नहीं। दुध को  हम कई तरह के फायदे लेने के लिए पीते है लेकिन अगर ये मिलावट हुआ तो हमें कई तरह से नुकसान भी पहुंचा सकता है।

Image Credits : Shutterstock

रंग की जांच करें

Image Credits : Shutterstock

सबसे पहले दूध को देखें की वो साफ है कि नहीं। ताजे दूध का रंग साफ, सफेद होना चाहिए जिसमें कोई असामान्य रंग न हो। इसमें कोई गुच्छे या तैरने वाले कण नहीं होने चाहिए। दूध जो पीला दिखाई देता है या जिसमें टुकड़े या गांठ होते हैं, वह खराब या दूषित होने की संभावना है।

Image Credits : Shutterstock

देखें की दूध से कोई गंध न आए

Image Credits : Shutterstock

दूध को सूंघ कर लें। ताजे दूध में हल्की, थोड़ी मीठी महक होनी चाहिए। यदि दूध में खट्टा या अप्रिय गंध है, तो यह खराब हो सकता है या इसकी प्रमुखता समाप्त हो सकती है।

Image Credits : Shutterstock

टेस्ट करें

Image Credits : Shutterstock

यदि दूध देखने में सही है और उसमें कोई गंध नहीं है तो आप थोड़ी मात्रा में दूध का स्वाद ले सकते हैं। ताजा दूध में अच्छा, मलाईदार स्वाद होना चाहिए। खराब हुए दूध का स्वाद अक्सर खट्टा या कड़वा होता है। हालांकि, दूध चखते समय सावधान रहें, खासकर अगर आपको संदेह है कि यह खराब या दूषित हो सकता है।

Image Credits : Shutterstock

पैकेजिंग की जाँच करें

Image Credits : Shutterstock

खराब पैकेट, रिसाव या छेड़छाड़ के किसी भी संकेत के लिए पैकेजिंग की जाँच करें। सुनिश्चित करें कि समाप्ति या सर्वोत्तम (पहले की तारीख) अभी भी मान्य है और समाप्त नहीं हुई है।

Image Credits : Shutterstock

प्रयोगशाला में जांच कराएं

Image Credits : Shutterstock

अधिक सटीक मूल्यांकन के लिए, आप परीक्षण के लिए दूध का एक नमूना प्रमाणित प्रयोगशाला में भेज सकते हैं। प्रयोगशाला परीक्षण संभावित संदूषकों का पता लगा सकते हैं, दूध की संरचना को माप सकते हैं और किसी भी मिलावट या असामान्यताओं की पहचान कर सकते हैं।

Image Credits : Shutterstock