Healthshots

By Anjali Kumari

Published Feb, 08, 2023

लॉन्ग डिस्टेंस रिलेशनशिप में हैं, तो इन 5 तरीकों से बनाएं वैलेंटाइन डे को स्पेशल

वर्चुअल डेट प्लान करें

Image Credits :  Adobe stock

यदि आप लॉन्ग डिस्टेंस रिलेशनशिप में हैं, तो वर्चुअल डेट प्लान कर सकती हैं। दोनों पार्टनर अपना मन पसंदीदा व्यंजन बनाए और वीडियो कॉल पर मीठी बातें करते हुए एक साथ कैंडल लाइट डिनर करें।

Image Credits : Adobe stock

उन्हें कुछ खास गिफ्ट भेजकर सरप्राइज करें

Image Credits :  Pixabay

यदि आपके पार्टनर आपसे दूर रहते हैं तो इस वैलेंटाइंस डे अपने पार्टनर को कुछ ऐसा गिफ्ट करें जिसकी जरूरत उन्हें बहुत पहले से थी। फिर आप दोनों से जुड़ी कोई खास चीज भी उपहार के तौर पर दी जा सकती है। यह बिल्कुल भी जरूरी नहीं है कि आप उन्हें कुछ रोमांटिक ही गिफ्ट करें।

Image Credits : Adobe stock

इंटिमेसी भी है जरूरी

Image Credits : Pixabay

यदि आप एक दूसरे के साथ इंटिमेट होना चाहती हैं, तो वर्चुअल कॉल पर सेक्सटॉय की मदद से एक दूसरे को सिड्यूस करते हुए ऑर्गेज्म प्राप्त करने में मदद कर सकती हैं। वहीं नॉटी टॉक प्लेजर तक पहुंचने की क्रिया को काफी मजेदार बना देगा।

Image Credits : Adobe stock

ऑनलाइन और वीडियो कॉल पर कार्ड गेम खेल सकती हैं

Image Credits :  Adobe stock

इस दिन को खास बनाने के लिए साथ मे ऑनलाइन गेम्स खेल सकती हैं। इसके साथ ही कार्ड गेम खेलें। इसमें अपने रूल्स ऐड कर सकती हैं, जैसे कि  हारने वाले व्यक्ति को सामने वाले व्यक्ति की कोई एक बात माननी होगी, या स्ट्रिप करने जैसे आइडिया शामिल हैं।

Image Credits :  Adobe stock

हैंड रिटेन नोट आपके पार्टनर के चेहरे पर लाएगा मुस्कान

Image Credits : Pixabay

यदि आप दोनों एक दूसरे से दूर रहते हैं, तो एक हैंड रिटन नोट बनाएं। जिसमे अपनी फीलिंग को खुलकर बयां करें और अपने पार्टनर को आपके हर छोटे से बड़े सिचुएशन में साथ खड़े रहने के लिए धन्यवाद कहें। हालांकि, इसे स्पीड पोस्ट से भेजना एक अच्छा आईडिया रहेगा।

Image Credits : Adobe stock

सेहत संबंधी और भी स्टोरीज  के लिए