Healthshots

By Jyoti Sohi

Published July 03, 2023

ब्लड प्रेशर कंट्रोल करने से लेकर यौन स्वास्थ्य बेहतर बनाने तक, इन 5 कारणाें से आपकी सेहत का ध्यान रखती है भिण्डी

न्यूट्रीशन से भरपूर भिंडी हमारी सेहत के लिए बेहद फायदेमंद है। गर्मियों की इस खास सब्जी को लोग कई प्रकार से पकाते हैं। इसके सेवन से न केवल हमारी भूख बढ़ती है बल्कि शरीर में पाचन शक्ति मज़बूत करने के साथ हृदय संबधी रोगों से भी हमारा बचाव करती है। जानते हैं इसके ये फायदे

Image Credits : Shutterstock

भिंडी भूख को बढ़ाए

Image Credits : Shutterstock

इसे नियमित तौर पर खाने से भूख न लगने की समस्या हल हो जाती है। विटामिन और मिनरल्स से भरपूर भिण्डी में सेचुरेटेड और अनसेचुरेटेड दोनों प्रकार के फाइबर पाए जाते हैं। इससे लंबे वक्त तक भूख नहीं लगती है।

Image Credits : Shutterstock

आंखों के लिए फायदेमंद

Image Credits : Shutterstock

इसलिए उत्तर भारत में छठ पर्व की शुरुआत कद्दू भात से होती है। बिहार, झारइसे खाने से शरीर को बीटा कैरोटीन की प्राप्ति होती है। जो बाॅडी में जाकर विटामिन ए में परिवर्तित हो जाता है। ये तत्व शरीर के बाकी अंगों के साथ आंखों की रोशनी को भी बढ़ाने का काम करता है।खंड के ग्रामीण अंचलों में लौकी को कद्दू कहा जाता है

Image Credits : Shutterstock

ब्लड प्रेशर करे नियंत्रित

Image Credits : Shutterstock

भिण्डी के बीज में एंटी हाइपरटेंसिव गुण मौजूद होते हैं। जो शरीर में हाई ब्लड प्रेशर की समस्या का समाधान करते हैं।  इसका सेवन करने से शरीर में ब्लड प्रेशर की समस्या हल हो जाती है।

Image Credits : Shutterstock

स्किन एजिंग को धीमा करती है भिंडी

Image Credits : Shutterstock

विटामिन सी से भरपूर होने के चलते ये त्वचा में कोलेजन बढ़ाने में मदद करता है। इसका सेवन करने से चेहरे पर उम्र से पहले दिखने वाली फाइन लाइंस से मुक्ति मिलती है। एंटीऑक्सीडेंटस से भरपूर होने के चलते स्किन के सेल्स की रिपेशरिंग में भी कारगर होती है।

Image Credits : Shutterstock

लिबिडो बढ़ाती है भिंडी

Image Credits : Shutterstock

बेहतर सेक्सुअल लाइफ के लिए भिण्डी का सेवन फायदेमंद है। अगर आप हेल्दी सेक्सुअल लाइफ चाहती है, तो इसे मील में ज़रूर एड करें। ये लिबिडो बढ़ाने में सहायक है और योनि के सूखेपन को दूर भी करती हैं।

Image Credits : Shutterstock